• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ipl breaking news ten teams to play in ipl 2022 big decision in bcci agm
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (17:54 IST)

IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, BCCI ने दी हरी झंडी

IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, BCCI ने दी हरी झंडी - ipl breaking news ten teams to play in ipl 2022 big decision in bcci agm
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की संचालन संस्था ने गुरुवार को यहां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा।
 
एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया।
 
बोर्ड के सूत्र ने बताया कि दो नई टीमों को 2022 आईपीएल से शामिल किया जाएगा। यह भी फैसला किया गया कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा।
 
बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है। अन्य फैसलों में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के माहिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
 
यह भी पता चला है कि आम सभा ने आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बकरार रहने के पख में फैसला किया है। सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे।
ये भी पढ़ें
"नटराजन और अश्विन से अन्याय क्यों?" गावस्कर ने साधा विराट पर निशाना