गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Secretary XI defeats president XI by 28 runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (22:20 IST)

क्रिकेट के मैदान पर जय शाह की टीम ने सौरव गांगुली की टीम को दी 28 रनों से मात !

क्रिकेट के मैदान पर जय शाह की टीम ने सौरव गांगुली की टीम को दी 28 रनों से मात ! - Secretary XI defeats president XI by 28 runs
अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले अध्यक्ष एकादश (सौरव गांगुली) और सचिव एकादश (जय शाह) की टीमों के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में  एक दोस्ताना मैच हुआ। 
 
टॉस जीतकर जय शाह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शाह ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए और पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन ने भी 22 गेंदो में 36 रनों का योगदान दिया। कुल 12 ओवर में  सचिव एकादश ने 3 विकेट खोकर 128 रन बनाए।
 
129 रनों का पीछा करने उतरी अध्यक्ष एकादश के कप्तान सौरव गांगुली ने पुराने दिन याद दिला दिए। उन्होंने 32 गेंदो में 53 रन बनाए। लेकिन सौरव के अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पारी सिर्फ 100 रनों पर खत्म हो गई। 
 
अंत में सचिव एकादश ने अध्यक्ष एकादश को 28 रनों से हरा दिया। सचिव एकादश के कप्तान ने न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 39 रन देकर 2 विकेट झटके। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
मैसी ने तोड़ा पेले का सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड