• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Messi breaks pele's record of goals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (02:00 IST)

मैसी ने तोड़ा पेले का सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना
वालाडोलिड:अर्जेंटीना के सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मैसी ने एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल दागने का ब्राजील के लीजेंड खिलाड़ी पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 
मैसी की टीम बार्सिलोना ने ला लीगा में मंगलवार को रियाल वालडोलिड को 3-0 से हराया जिसमें मैसी ने अपना 644वां गोल कर पेले का एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का लम्बे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ डाला।
 
ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर पेले ने 1957 से 1974 के बीच सांतोस क्लब के लिए 643 दागे थे। मैसी ने बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हुए 2004 से 2020 के बीच यह कारनामा किया है। मैसी ने वेलेंशिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में 2-2 के ड्रा में पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।पेले ने मैसी की कामयाबी पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका से होने वाली टेस्ट सीरीज से हेंड्रिक्स और पीटरसन दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर