सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa loses two imp players ahead of lanka series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (10:15 IST)

श्रीलंका से होने वाली टेस्ट सीरीज से हेंड्रिक्स और पीटरसन दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर

दक्षिण अफ्रीका
जोहानसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स और बल्लेबाज कीगन पीटरसन को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है।
 
दक्षिण अफ्रीका टीम में दो सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि संक्रमित खिलाड़ियों के नाम जाहिर नहीं किए थे। टीम के अन्य 17 सदस्यों के टेस्ट नेगेटिव आए थे। जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दक्षिण अफ्रीका किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट टीम में शामिल नहीं करेगा।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन दौर की टेस्टिंग के बाद बुधवार से ट्रेनिंग शुरु करेगी और खिलाड़ियों को होटल के कमरे में नहीं रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज में भी कोरोना का असर पड़ा था। इंग्लैंड टीम जिस होटल में ठहरी थी उसके दो स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर ने मनाया शुक्र, शमी-विराट के न होने से खुश