सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. COVID again halts cricket in South Africa
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (20:00 IST)

कोरोना ने फिर रोका क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका में रुका प्रथम श्रेणी मैच

दक्षिण अफ्रीका
सेंचुरियन:दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में कोरोना संकट लगातार गहरा रहा है और नए घटनाक्रम ने एक प्रथम श्रेणी मैच को एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोक दिया गया है।
 
इस प्रथम श्रेणी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम के छह खिलाड़ी खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका को डर है कि कहीं श्रीलंका अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की प्रतिबद्धता पर फिर से विचार न करे। इंग्लैंड ने हाल में कोरोना मामलों के चलते दक्षिण अफ्रीका का दौरा अधूरा छोड़ दिया था और टीम स्वदेश लौट गयी थी।
 
श्रीलंका ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उसके खिलाड़ी दौरे की यात्रा के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर दक्षिण अफ्रीका के ही हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विंडीज कप्तान होल्डर ने हार का ठीकरा घरेलू अंपायरों पर फोड़ा