• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Justin langer seems happy due to absence of Virat and Shami
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (13:59 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर ने मनाया शुक्र, शमी-विराट के न होने से खुश

ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर ने मनाया शुक्र, शमी-विराट के न होने से खुश - Justin langer seems happy due to absence of Virat and Shami
मेलबोर्न:ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति का फायदा कंगारु टीम को मिलेगा। 
       
विराट एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गए जबकि शमी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला आठ विकेट से जीता था और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। 
       
लेंगर ने कहा, “विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैंं और शमी भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण अंग हैं। उनके पास काफी कौशल है। इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा मिलेगा। लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें पता है कि टीम को पहले दिन से ही मजबूत शुरुआत करनी होगी और अगर रहाणे कप्तानी संभालेंगे तो उनपर दबाव बनाना होगा।” 
       
उन्होंने कहा, “हमारी प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं आएगा लेकिन जब भी किसी टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में नहीं होता है तो वह टीम थोड़ी कमजोर हो जाती है। यह सच्चाई है और इससे हमें फायदा मिलेगा।” 
 
लेंगर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले के लिए पहले टेस्ट वाला ही अंतिम एकादश खेला सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम एकादश में कोई बदलाव हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में विश्व में जो हो रहा है उसे देखते हुए हम पिछले अंतिम एकादश के साथ ही खेलना पसंद करेंगे।” 
       
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर शामिल नहीं है और उनकी जगह एक बार फिर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ओपनिंग जोड़ी के रुप में खेलने उतर सकते हैं। लेंगर ने कहा कि वार्नर पूरी तरह फिट नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह सीरीज के अन्य मुकाबलों में खेलेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ओडिशा के राउरकेला में बनेगा देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम