शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner ruled out of second test
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (16:47 IST)

टीम इंडिया के लिए राहत, डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से भी बाहर

टीम इंडिया के लिए राहत, डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से भी बाहर - David Warner ruled out of second test
मेलबोर्न:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
 
वार्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कमर में चोट लगी थी और वह सीमित ओवरों की सीरीज तथा पहले टेस्ट से बाहर रहे थे जबकि एबॉट को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान पिंडली की चोट लगी थी।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, “वार्नर और एबॉट ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाहर समय बिताया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रोटोकॉल बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों को टीम से जुड़ने की इजाजत नहीं देता है। दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबोर्न की यात्रा करेंगे।”
 
वार्नर और एबॉट सिडनी में बढ़ते मामले के बीच मेलबोर्न के लिए रवाना होंगे। सिडनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सात जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और ऐसी चर्चा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सिडनी की जगह मेलबोर्न में तीसरा टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
 
ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट खेला जाना है।गौरतलब है कि डेविड वार्नर तकनीकी रूप से आला दर्जे के टेस्ट बल्लेबाज हैं उनके ना रहने से टीम इंडिया के लिए राह में सिर्फ एक ही कांटा रह जाएगा और उसका नाम है स्टीव स्मिथ। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली स्टेडियम से अपने नाम का स्टैंड हटवाना चाहते हैं बिशन सिंह बेदी, दिया डीडीसीए से इस्तीफा