शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tough Road to ICC test championship for India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (15:30 IST)

बचे 3 टेस्ट ड्रॉ कराओ, नहीं तो आईसीसी चैंपियनशिप भूल जाओ

बचे 3 टेस्ट ड्रॉ कराओ, नहीं तो आईसीसी चैंपियनशिप भूल जाओ - Tough Road to ICC test championship for India
एडिलेड: गुलाबी गेंद से खेले गए पहले दिन रात्रि टेस्ट में भारत को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी यह हार चौंकाने वाली थी क्योंकि दूसरे दिन तक भारत पहली पारी के आधार पर 53 रनों से आगे था।
 
न केवल बॉडर गावस्कर सीरीज में बल्कि यह हार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान में भी एक बड़े झटके के तौर पर साबित हो रही है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का रस्ता अब मुश्किल हो गया है। यहां से जितने मैच भारत हारेगी उसके लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और दूर होता जाएगा। 
 
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से बॉडर गावस्कर सीरीज 0-4 से हार जाता है तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचना नामुमकिन हो जाएगा।भारत को चाहिए कि अगर वह सीरीज हारे भी तो 0-1 से जिसमें 3 मैच ड्रॉ हों ताकि इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कर भारत फाइनल में जगह बना पाए।
 
अगर भारत अगला टेस्ट मैच जीत जाता है तो बहुत ही अच्छा लेकिन अगर जीत नहीं पाए तो कम से कम ड्रॉ कराने के लिए खेले। बचे 7 मैचों में से भारत को या तो 5 जीत या फिर 4 जीत और 3 ड्रॉ मैच चाहिए।
 
ड्रॉ के बाद भी रस्ता आसान नहीं 
 
अगर भारत ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो काम मुश्किल जरूर रहेगा लेकिन नामुमकिन नहीं। इंग्लैंड जब भारत दौरे पर आएगी तब 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इन सभी टेस्ट मैचों को भारत को जीतना होगा। 
 
हालांकि भारत को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज घरेलू पिचों पर खेलनी है। लेकिन इंग्लैड वनडे के साथ टेस्ट में भी मजबूत टीम साबित हो रही है। उसके पास जॉफरा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी है लेकिन क्योंकि भारत अपने मन मुताबिक पिच बनवा सकता है तो इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप की संभावना बनी हुई है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
टेस्ट टीम का हौसला बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश रवाना हुए विराट