मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gambhir names 4 players that should be part of second test
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (17:34 IST)

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 3 नहीं 4 बदलाव चाहते हैं गौतम गंभीर

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 3 नहीं 4 बदलाव चाहते हैं गौतम गंभीर - Gambhir names 4 players that should be part of second test
नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मेलबोर्न में 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश जाहिर करते हुए कहा है कि शुभमन गिल, रिषभ पंत, लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा को इस मुकाबले में मौका मिलना चाहिए।
 
भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में शुभमन, पंत, राहुल और जडेजा को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी थी। लेकिन गंभीर का मानना है कि इन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौका देना चाहिए।
 
गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “मेरे ख्याल से पृथ्वी का आत्मविश्वास थोड़ा कम है इसलिए मैं मयंक के साथ शुभमन को ओपनिंग करते देखना चाहता हूं। पुजारा नंबर तीन और अजिंक्या रहाणे को नंबर चार पर उतरना चाहिए। रहाणे इस मुकाबले में टीम के कप्तान होंगे और उन्हें सामने से टीम का नेतृत्व करना चाहिए। विराट की जगह रहाणे को चौथे स्थान पर खेलना चाहिए।”
 
उन्होंने कहा, “लोकेश राहुल को पांचवें स्थान पर खेलना चाहिए जबकि पंत छठे और जडेजा को सातवें नंबर पर खेलना चाहिए। रविचंद्रन अश्विन आठवें नंबर पर खेलने उतरें तथा उसके बाद तीन तेज गेंदबाज उतरें। मैं चाहता हूं टीम इस मुकाबले में पांच तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे।”(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शीर्ष बल्लेबाज के बाद अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पाक ऑलराउंडर चोटिल