शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shadab Khan ruled out of 1st test vs Newzealand
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (18:22 IST)

शीर्ष बल्लेबाज के बाद अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पाक ऑलराउंडर चोटिल

पाकिस्तान
माउंट मोंगानुई:पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लेग स्पिनर जफर गौहर को टीम में शामिल किया गया है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “शादाब का गुरुवार को एमआरआई स्कैन कराया जाएगा जिसके बाद ही पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और उन्हें मैदान में वापस आने में कितना समय लगेगा। उनकी जगह जफर को टीम में शामिल किया गया है।”
 
शादाब से पहले टीम के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल-हक भी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी और दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना नहीं रोक पाएगा सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी