शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak avoids a cleen sweep at hand of newzealand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (16:57 IST)

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोका,तीसरा टी-20 4 विकेट से जीता

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोका,तीसरा टी-20 4 विकेट से जीता - Pak avoids a cleen sweep at hand of newzealand
नेपियर:सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अधर्शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
       
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डेवोन कॉनवे की 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिजवान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
       
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत सधी हुई रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गयी और उसके तीन विकेट 58 रन पर ही गिर गए।
       
न्यूजीलैंड की तरफ से कॉनवे ने एक छोर से टीम की पारी को संभाला और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कॉनवे ने 45 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए। सेफर्ट ने 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
       
न्यूजीलैंड की पारी में ग्लेन फिलिप्स ने 31, गुप्तिल ने 19, स्कॉट कुगेलजीन ने 14 और कप्तान केन विलियम्सन ने एक रन बनाया जबकि टिम साउदी छह रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट, शाहीन आफरीदी ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट और हारिस राउफ ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए।
       
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज हैदर अली के आउट होने के बाद रिजवान और मोहम्मद हफीज ने टीम की पारी को गति दी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई।
       
पाकिस्तान की पारी में हफीज ने 41, खुशदिल शाह ने 13 और हैदर ने 11 रन बनाए जबकि इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट, कुगेलजीन ने चार ओवर में 40 रन लुटाकर दो विकेट, काइल जैमिसन ने 2.4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट और जेम्स नीशम ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया।
       
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से माउंट मोंगानुई में खेला जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
आपके पसंदीदा गेंदबाज हैलमेट पहनकर डाल सकते हैं ओवर!