• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand won T20 series from Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (18:50 IST)

सेफर्ट और विलियमसन के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से जीती टी-20 सीरीज

सेफर्ट और विलियमसन के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से जीती टी-20 सीरीज - New Zealand won T20 series from Pakistan
हैमिल्टन। सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट की नाबाद (84) रन और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद (57) रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए मोहम्मद हाफिज के 57 गेंदों में पांच छक्कों और दस चौकों से सजी 99 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में मजबूत न्यूजीलैंड के सामने नौ विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके कारण टीम का स्कोर इतना ही बन सका। न्यूजीलैंड की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर चार किकेट विकेट झटके। साउदी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज सेफर्ट ने तीन छक्के और आठ चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए तथा अपने बच्चे के जन्म के लिए अवकाश लेने के बाद टी-20 सीरीज में खेल रहे कप्तान विलियमसन ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए एक छक्के और आठ चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। टीम ने 19.2 ओवर में एक विकेट पर 163 रन बनाकर मुकाबला जीत 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 22, हैदर अली ने आठ अब्दुल्लाह शफीक ने शून्य, कप्तान शादाब खाने ने चार, खुशदिल शाह ने 14, फहीम अशरफ ने चार और इमाद वसीम ने नाबाद दस रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से जेम्स नीशाम ने दो ओवर में दस रन देकर एक विकेट और ईश सोढ़ी ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ है फ्रेक्चर