शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. colin de grandhomme out of test series vs Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (15:14 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कीवी ऑलराउंडर डी ग्रैंडहोम बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कीवी ऑलराउंडर डी ग्रैंडहोम बाहर - colin de grandhomme out of test series vs Pakistan
वेलिंगटन:न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की।
     
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। डी ग्रैंड होम को दाहिने पैर में चोट लगी है। टेस्ट सीरीज से पहले डी ग्रैंडहोम का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए झटका है।  
     
इस बीच केन विलियम्सन के टीम से जुड़ने के बारे में संशय बना हुआ है। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टीम से बाहर हैं। स्टीड ने कहा, “फिलहाल विलियम्सन के बच्चे के जन्म के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हमारी योजना है कि वह दूसरे या तीसरे टी-20 मुकाबले से टीम के साथ जुड़ेंगे।” 
     
चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहे स्पिनर एजाज पटेल न्यूजीलैंड ए टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज लौकी फर्ग्युसन की स्कैन रिपोर्ट आना बाकी है। फर्ग्युसन ने विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें बाकी सत्र से बाहर किया गया था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
क्यों फिट रोहित शर्मा से टेस्ट सीरीज में ज्यादा उम्मीद लगाना है बेमानी ?