• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami out of rest of Australia Test series with fractured forearm
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (22:35 IST)

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ है फ्रेक्चर

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ है फ्रेक्चर - Mohammed Shami out of rest of Australia Test series with fractured forearm
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 36 रन के अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर होकर शर्मनाक पराजय झेल चुकी भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में एक और झटका लगा है जो हाथ में फ्रेक्चर के कारण टेस्ट सीरीज के शेष तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।
 
यह हालांकि अभी तय नहीं है कि शमी स्वदेश कब लौटेंगे लेकिन संभावना है कि वे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ स्वदेश लौट सकते हैं जो रविवार को एडिलेड में देखे गए थे। विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए जल्द ही स्वदेश लौटने वाले हैं।
 
शमी को भारत की दूसरी पारी में तीसरे दिन शनिवार को भारतीय पारी के पतन के आखिर में दाएं बाजू में पैट कमिंस की बाउंसर से चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा और भारतीय पारी 36 रन पर समाप्त हो गई। हाथ पर गेंद लगने के बाद भारतीय चिकित्सा स्टाफ ने उनकी चोट को परखा। शमी ने दर्द का स्प्रे लगाने के बाद अपनी पारी को फिर से शुरू करने की कोशिश भी की लेकिन वे बल्ले के साथ बाजू को भी नहीं उठा सके जिसके बाद वे मैदान के बाहर चले गए।
 
शमी का शेष टेस्ट सीरीज में खेलना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि वे दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने भी नहीं आए और उन्हें मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के हाथ मिलाने के दौरान भी नहीं देखा गया। उन्हें हालांकि बाद में एडिलेड में हाथ पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान विराट ने कहा था कि शमी दर्द में हैं और अपनी गेंदबाजी वाली बाजू को मुश्किल से उठा पा रहे हैं।
 
मोहम्मद शमी हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे लेकिन उन्होंने बेहद किफायती और सटीक गेंदबाजी की थी और अपनी गेंदबाजी में कई बार घातक भी दिखे थे। शमी के टीम से बाहर होने से भारतीय गेंदबाजी फैक्टरी में बड़ी जगह भी खाली हो गई है जो कि इशांत शर्मा के टीम में न शामिल होने से पहले से ही प्रभावित है।
 
शमी की टेस्ट सीरीज से बाहर होने से भारत के पास युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को खिलाने का विकल्प बचता है। दोनों में से किसी भी खिलाड़ी के पास हालांकि एक भी टेस्ट मैच का अनुभव नहीं है और दोनों ने टेस्ट मैच में अभी पदापर्ण करना है।
 
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी जबकि नवदीप न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे समय से ही टीम में शामिल है, लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला हैं।
भारतीय टीम के पास इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल का करने का विकल्प हो जो नेट्स में खूब पसीना बहा रहे है और रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। शार्दुल ने अपने करियर में अबतक एक टेस्ट मुकाबला भी खेला है लेकिन उसमे वे चोटिल हो गए थे।
 
शार्दुल के अलावा टी-20 सीरीज में अपनी धाक जमाने वाले टी. नटराजन का भी विकल्प मौजूद हैं जो सिमित ओवर प्रारूप में अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। वे नेट्स में कई बार कप्तान विराट समेत अजिंक्य रहाणे और पुजारा को अच्छी गेंदबाजी करते हुए दिखे थे।
 
भारतीय टीम के लिए फिलहाल एक अच्छी खबर यह है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उभरते हुए नजर आ रहे हैं और पिछले 4-5 दिनों से मैदान पर दौड़ते हुए और नेट्स में बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी करते हुए भी दिखे।
 
जडेजा यदि टीम में शामिल होते है तो गेंदबाजी समेत बल्लेबाजी में भी प्रभावशाली साबित हो सकते है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में वे बल्ले के साथ अच्छे संपर्क में दिखे थे जिसकी भारतीय टीम को फिलहाल जरूरत भी है। वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में हैं और वे दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जो बर्न्स ने कहा- दूसरा टेस्ट श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण