शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Burns' statement before the second Test match
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (12:29 IST)

जो बर्न्स ने कहा- दूसरा टेस्ट श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण

जो बर्न्स ने कहा- दूसरा टेस्ट श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण - Joe Burns' statement before the second Test match
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स का मानना है कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच 4 मैचों की श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा और इसलिए उनकी टीम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने वाले विराट कोहली के बिना दूसरे मैच में उतरेगी। श्रृंखला के बाकी मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे।

बर्न्स ने सोमवार को कहा, हमें भी अपनी टीम में कुछ कमियां नजर आई हैं। हमें केवल अच्छी तैयारी करनी है, अच्छी शुरुआत करनी है और पिछले मैच की लय को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि भारतीय अगले टेस्ट में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह मैच श्रृंखला का भाग्य तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बर्न्स ने माना कि कोहली और चोटिल मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति ‘बड़ा नुकसान’ है लेकिन उन्हें भारत से दमदार वापसी की उम्मीद है।उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर शमी और विराट की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा नुकसान है। लेकिन भारतीय टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसलिए वे अब भी कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

बर्न्स ने कहा, उन जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की जगह भरना हमेशा मुश्किल होता, लेकिन जब देखते हैं कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी लेने वाले हैं तो फिर हम अगले मैच के लिए बहुत अच्छी तैयारी करेंगे। हम जानते हैं कि भारत मजबूत वापसी करेगा।पहले टेस्ट मैच के दौरान शमी की कलाई में फ्रैक्चर हो गया जिससे वे श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए।

बर्न्स श्रृंखला से पहले खराब फार्म में चल रहे थे लेकिन एडीलेड ओवल में दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अच्छी वापसी की। बर्न्स ने कहा कि तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर खेले गए पुल शॉट के बाद वह अपनी पुरानी लय में आ गए।

उन्होंने कहा, यह कितना दिलचस्प है कि अक्सर एक शॉट आपको वह दे देता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप तलाश रहे होते हैं। उमेश यादव पर मेरा पहला पुल शॉट ऐसा ही था जिसके बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड (आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिन्स (21 रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई थी।

बर्न्स ने कहा, हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम हर किसी के खिलाफ किसी भी स्थान पर आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन बर्न्स ने उन्हें किसी तरह की सलाह देने से इनका कर दिया, क्योंकि वह उनके खिलाफ खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं उन्‍हें कोई सलाह नहीं दूंगा। मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं नहीं जानता कि वे वास्तव में किस तरह की फार्म में हैं। वे भारत की तरफ से खेल रहे हैं तो अच्छे खिलाड़ी होंगे। पारी की शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैं श्रृंखला के आखिर में उन्‍हें कुछ सलाह दे सकता हूं, पर अभी नहीं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बाक्सिंग डे टेस्ट के 'मैन ऑफ द मैच' को मिलेगा 'जॉनी मुलाग पदक'