शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar said, there will be no pressure of captaincy on Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (14:33 IST)

सुनील गावस्कर ने कहा, अजिंक्य रहाणे पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा...

सुनील गावस्कर ने कहा, अजिंक्य रहाणे पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा... - Sunil Gavaskar said, there will be no pressure of captaincy on Ajinkya Rahane
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में अगर अजिंक्य रहाणे को भारत की कप्तानी दी जाती है तो उन पर कोई दबाव नहीं होगा। कोहली एडीलेड में होने वाले पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आएंगे। बाकी तीन टेस्ट में रहाणे को कप्तानी दिए जाने की संभावना है।

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, अजिंक्य रहाणे पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि उन्‍होंने दो बार भारत की कप्तानी की और दोनों बार विजयी रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में उनकी कप्तानी में भारत जीता और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा,जहां तक उनकी कप्तानी का सवाल है तो कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि उन्‍हें पता है कि अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए वह कार्यवाहक कप्तान ही होंगे।गावस्कर ने कहा,इसलिए मुझे नहीं लगता कि कप्तानी को लेकर वे ज्यादा सोच रहे होंगे।रहाणे ने दोनों अभ्यास मैचों में भारत की कप्तानी की जो ड्रॉ रहे।

गावस्कर ने कहा,वह उतनी ही ईमानदारी से कप्तानी करेंगे, जैसे बल्लेबाजी करते हैं। वह क्रीज पर पुजारा को विरोधी पर दबाव बनाने का मौका देंगे और खुद उनका साथ देंगे।पुजारा 2018-19 में खेली गई श्रृंखला में 521 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ थे। भारत ने वह श्रृंखला 2-1 से जीती थी।

गावस्कर का मानना है कि भारत को अगर आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना है तो पुजारा को लंबी पारियां खेलनी होंगी। उन्होंने कहा,आगे 20 दिन के टेस्ट क्रिकेट में से मैं चाहूंगा कि वह 15 दिन बल्लेबाजी करे। वह मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्‍होंने किसी और प्रारूप में खेला है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी पुजारा की तारीफ करते हुए कहा,उन्‍होंने हमें बहुत परेशान किया। हम ऐसी पीढ़ी में हैं, जहां खिलाड़ी की उसके स्ट्रोक्स और स्ट्राइक रेट के लिए तारीफ करते हैं। वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 45 के करीब है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने दो बार, वेस्टइंडीज को दी पारी से हार, कब्जाई टेस्ट सीरीज