मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gavaskar raised questions on BCCI's decision not to select Rohit Sharma on tour to Australia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (21:19 IST)

#Hitman Rohit : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के नहीं चुने जाने के BCCI के फैसले पर गावस्कर ने उठाए सवाल

Rohit Sharma
शारजाह। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई तीनों टीमों से बाहर किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से रोहित की चोट पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

सुनील जोशी की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने नवम्बर से होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट टीमों की सोमवार को घोषणा की थी और तीनों ही टीमों में रोहित को जगह नहीं मिली है जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के पिछले दो मैच नहीं खेल पाए हैं।

हालांकि मुंबई टीम ने टीमों की घोषणा के बाद अपने ट्विटर पर रोहित का अभ्यास करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लम्बे शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कल एक बयान जारी कर कहा था कि रोहित की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

रोहित को पिछले सप्ताह हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, लेकिन बीसीसीआई ने रोहित की चोट को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है। आईपीएल में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने इस वीडियो को लेकर हैरानी जताई है और रोहित की चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। गावस्कर ने कहा कि टेस्ट सीरीज डेढ़ महीने बाद होनी है। यदि वे मुंबई टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं तो सबको यह पता चलना चाहिए कि आखिर उनकी चोट क्या है।

गावस्कर ने कहा कि इस मामले में पारदर्शिता होनी चाहिए और सही बात सामने आनी चाहिए, इससे सभी को मदद मिलेगी। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्या है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा बने ओपनर मयंक अग्रवाल को भी हैमस्ट्रिंग चोट लगी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार