• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli moves closer to Steve Smith in ICC rankings
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (17:56 IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए Good News

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए Good News - Virat Kohli moves closer to Steve Smith in ICC rankings
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली, लेकिन कप्तान विराट कोहली एडीलेड में पहली पारी के दौरान 74 रन की पारी के दम पर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं।

रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान की अर्धशतकीय पारी से उन्हें दो रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उनके नाम 888 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस टेस्ट की दोनों पारियों में एक-एक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को 10 अंक का नुकसान हुआ जिससे उनके नाम 901 रेटिंग अंक रह गए।

मैच में 46 और छह रन की पारियां खेलने वाले मार्नुस लाबुशेन करियर के सर्वश्रेष्ठ 839 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं। वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बाद चौथे स्थान पर बने हुए हैं। मैन ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 73 रन की नाबाद पारी से करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान (592 रेटिंग अंक) पर पहुंच गए।

इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 45वां स्थान था, जो उन्होंने 2018 में हासिल किया था। दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स भी 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 50 में जगह बनाने में सफल रहे। वे 48वें पायदान पर हैं।

कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर इस रैंकिंग में भी दिख रहा है। चेतेश्वर पुजारा सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गए जबकि अजिंक्य रहाणे शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर आ गए हैं।सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी 14वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि हनुमा विहारी शीर्ष 50 से बाहर निकलकर 53वें स्थान पर चले गए हैं।

एडीलेड में चार विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर आर अश्विन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर गेंदबाजों की रैंकिंग में नौवें पायदान पर शीर्ष भारतीय बन गए हैं। बुमराह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।मैच में सात विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं।

उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में आठ रन देकर पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड चार स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष पांच में पहुंच गए। पांचवें स्थान पर काबिज इस गेंदबाज के नाम 805 रेटिंग अंक हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेफर्ट और विलियमसन के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से जीती टी-20 सीरीज