शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Boxing day test to be 100th outing in white clothing for both the teams against each other
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (20:00 IST)

गजब का संयोग ! बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा एक दूसरे के खिलाफ सौवां टेस्ट

गजब का संयोग ! बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा एक दूसरे के खिलाफ सौवां टेस्ट - Boxing day test to be 100th outing in white clothing for both the teams against each other
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम मेलबोर्न में 26 दिसंबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने उतरेगी तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उसका सौवां टेस्ट होगा।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947 में हुई थी। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्टों में भारत ने 28 जीते हैं, 43 टेस्ट हारे हैं, एक टाई रहा है और 27 ड्रॉ रहे हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश बनेगा जिसके खिलाफ वह 100 टेस्ट मैच पूरे करेगा।
 
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 122 टेस्ट खेले हैं। भारत ने इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 98, पाकिस्तान के खिलाफ 59, न्यूजीलैंड के खिलाफ 59, श्रीलंका के खिलाफ 44, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39, बंगलादेश के खिलाफ 11, जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेला है।
 
भारत का टेस्ट क्रिकेट का सफर 1932 में शुरु हुआ था। भारत ने अब तक तक कुल 543 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसने 157 जीते हैं, 168 हारे हैं, एक टाई रहा है और 217 ड्रॉ रहे हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौंवें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को मिलेगा।
 
नियमित कप्तान विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड टेस्ट के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट चुके हैं।
 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में भारत तीसरा देश होगा जिसके खिलाफ वह 100 टेस्ट पूरे करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 116 टेस्ट खेले हैं। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया ने 1877 से अब तक 831 टेस्ट खेले हैं, 394 जीते हैं, 224 हारे हैं, दो टाई खेले हैं और 211 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के मैदान पर जय शाह की टीम ने सौरव गांगुली की टीम को दी 28 रनों से मात !