रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka vs Pakistan, T20, ODI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (17:35 IST)

श्रीलंका क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, आतंकी हमले के डर के बावजूद पाक दौरे पर जाएगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, आतंकी हमले के डर के बावजूद पाक दौरे पर जाएगा - Sri Lanka vs Pakistan, T20, ODI
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की आशंका के बावजूद उनकी टीम 6 मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डिसिल्वा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय से हर तरह की मंजूरी मिल गई है। 
 
डिसिल्वा ने एएफपी से कहा, ‘हमें रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। मैं स्वयं और हमारे पदाधिकारी भी टीम के साथ जाएंगे।’ पिछले सप्ताह की रिपोर्ट में संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी, जिसकी जांच के लिए रक्षा मंत्रालय को कहा गया था। 
श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 6 खिलाड़ी घायल हुए थे। 6 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों की इस हमले में मौत हो गई थी। 
 
इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। श्रीलंका के भी 10 शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है। 
श्रीलंका इस दौर में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 3 वनडे खेलेगा। ये तीनों मैच कराची में होंगे। इसके बाद लाहौर में 5 से 9 अक्टूबर के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
स्टार पहलवान बजरंग और रवि ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया