मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan minister fawad chaudhry blames india for sri lankan players refusal to visit pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 सितम्बर 2019 (15:48 IST)

पाकिस्तान का बड़ा आरोप, धमकी देकर भारत ने रोका श्रीलंकाई टीम को

पाकिस्तान का बड़ा आरोप, धमकी देकर भारत ने रोका श्रीलंकाई टीम को - pakistan minister fawad chaudhry blames india for sri lankan players refusal to visit pakistan
चंद्रयान 2 को लेकर भारत पर कटाक्ष करने वाले पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अब इंडिया पर नया आरोप जड़ दिया है। उनका कहना है कि भारत की धमकी के चलते श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान का दौरान रद्द किया है।
पाकिस्‍तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हुसैन कहा कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धमकाकर पाकिस्‍तान का दौरा रद्द करने की साजिश रची है। मंत्री के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धमकी दी गई है कि अगर वे पाकिस्‍तान जाने से इंकार नहीं करते हैं तो उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा।
फवाद ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि वास्तव में यह खराब रणनीति है। यह वास्‍तव में खराब, रणनीति है। खेल से लेकर अंतरिक्ष तक की कौमपरस्‍ती ऐसी है, जिसकी हमें कड़ी निंदा करनी चाहिए। भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से यह वाकई अनुचित कदम है।
 
उल्लेखनीय है कि लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्‍यूज समेत 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्‍तान दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें
सीतामऊ में स्थिति नियंत्रण में, निषेधाज्ञा जारी