गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jihad against India is better than 5 times Namaz, says Pakistan minister
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (12:28 IST)

पाक मंत्री के बिगड़े बोल, 5 वक्त की नमाज से ज्यादा अच्छा है भारत के खिलाफ जिहाद

पाक मंत्री के बिगड़े बोल, 5 वक्त की नमाज से ज्यादा अच्छा है भारत के खिलाफ जिहाद - Jihad against India is better than 5 times Namaz, says Pakistan minister
नई दिल्ली। पाकिस्तान के मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी कोई मंत्री युद्ध की धमकी देता है, तो कभी रेलमंत्री शेख रशीद जैसे मसखरे कहते हैं कि हमारे पास 250 ग्राम और 100 ग्राम के परमाणु बम हैं। इस कड़ी में इमरान के एक और मंत्री का नाम जुड़ गया है। इस मंत्री का नाम है अली मोहम्मद। 
मुस्लिम विचारक और लेखक तारेक फतेह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अली मोहम्मद भारत के खिलाफ जिहाद की बात कर रहे हैं। हालांकि भारत का विरोध करते-करते उन्होंने इस्लाम के उसूलों को भी ताक पर रख दिया। अली ने कहा कि मेरी नजर में वह व्यक्ति 5 वक्त की नमाज पढ़ने वाले से भी ज्यादा अच्छा है, जो भारत के खिलाफ घृणा फैलाने वाले मैसेज भेजता है। 
 
मंत्री का कहना है कि भारत के खिलाफ और गजवा ए हिंद के लिए सुबह उठकर एक मैसेज करने वाला ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह हम कर भी रहे हैं जुबान से, तलवार से और कलम से। हम हर वक्त अपनी जान हथेली पर रखकर हम ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिहाद इस्लाम का बुनियादी उसूल है।
ये भी पढ़ें
INX Media Case : तिहाड़ में इस तरह कट रही हैं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की रातें