सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri trolled on Twitter after sharing photo
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (22:38 IST)

रवि शास्त्री ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Ravi Shastri. social media
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्‍त्री को अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना खासा महंगा पड़ गया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और रवि शास्त्री का फिटनेस को लेकर जमकर मजाक उड़ाया गया। 
 
शास्त्री ने सोमवार को एंटीगा के कोको बे से एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा कि हॉट, हॉट, हॉट। समय है कुछ जूस पीने का। कोको बे बेहतरीन खूबसूरत जगह है। फोटो पोस्ट करते ही वे ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनकी फिटनेस को लेकर भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया।
 
एक ट्वीट में कहा गया कि आपको बीयर की जरूरत है, जूस की नहीं। कृपया अगली फोटो साइड से लेना, मैं देखना चाहता हूं कि आपका पेट कितना बड़ा है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि आप अपनी फिटनेस और साथ ही पेट पर ध्यान दें। आप भारतीय टीम के कोच हैं, न कि किसी गली की क्रिकेट टीम के। कई लोगों ने शास्त्री के कपड़े पहनने के तरीके पर भी सवाल उठाए। 
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से मात दी थी। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी 20 सीरीज में हराया था। 
ये भी पढ़ें
ManasiJoshi : पैर गंवाने के बाद भी नहीं मानी हालातों से हार, कठिन ट्रेनिंग से 8 साल के बाद बनीं विश्व चैंपियन