• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Test rankings
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (20:26 IST)

जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स ICC Test की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, रहाणे को फायदा, विराट को नुकसान

Bumrah। जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स ICC Test की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, रहाणे को फायदा, विराट को नुकसान - ICC Test rankings
दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 रन देकर 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक लगाकर इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से सनसनीखेज जीत दिलाने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंच गए हैं। यही नहीं, टीम इंडिया के शतकवीर अजिंक्य रहाणे भी लंबी छलांग लगाई है।
 
बुमराह पहली बार टॉप 10 में : बुमराह ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 318 रनों की विशाल जीत दिलाने में महती भूमिका अदा की थी। आईसीसी रैंकिंग में अब वे 16वें स्थान से उठकर नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह पहला अवसर है जबकि बुमराह ने 63 रेटिंग अंकोंके साथ आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बनाई है। दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बुमराह के अब 774 अंक हो गए हैं। यही नहीं, वे भारत के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज भी बन गए हैं। 
 
बेन स्टोक्स ने पहली बार 13वें स्थान पर : अपने अकेले के बलबूते पर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में नाबाद 135 रन ठोंककर रोमांचक जीत दिलाने वाले धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहली बार आईसीसी रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल किया है। पहले वे 26वें स्थान पर थे। बेन स्टोक्स ने मैच विजयी पारी खेलने के बाद शतक लगाने का राज यह बताया था कि मैंने चॉकलेट और चिकन खाया था, जिसके कारण मैं इतनी देर तक मैदान पर टिका रहा। 
 
पैट कमिंस की बादशाहत बरकरार : ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनने की बादशाहत बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका के कैसिगो रबाडा दूसरे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
 
भारतीय गेंदबाजों की स्थिति : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को 5 स्थान का नुकसान हुआ है। पहले वे पांचवें स्थान पर थे लेकिन अब ताजा स्थिति में दसवें स्थान पर खिसक गए हैं। जडेजा के 763 रेटिंग अंक हैं। मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। शमी 2 स्थान के सुधार के साथ 19वें और ईशांत 4 स्थान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज : आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान की भले ही रेटिंग अंकों में गिरावट हुई लेकिन वे नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी पर कायम हैं। विराट को 12 अंकों का नुकसान हुआ है। उनके 922 में 910 रेटिंग अंक हो गए। टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 10 स्थान की लंबी छलांग लगाई और शतक लगाने के साथ ही वह 11वें स्थान पर आ गए। 
 
स्टीव स्मिथ को 9 अंकों का नुकसान : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भले ही 904 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हों लेकिन उन्हें 9 अंकों का नुकसान भी झेलना पड़ा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
 
ऑलराउंडर रैंकिंग में होल्डर नंबर 1 : आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडरों की भी रैंकिंग जारी हुई हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर 433 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 की पोजिशन पर हैं। बेन स्टोक्स भी 411 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी रैंकिंग में 44 अंकों का सुधार किया है। इस सूची में भारत के रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग इस प्रकार है -
 
आईसीसी टॉप-10 बल्‍लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) 910 अंक
2. स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया) 904 अंक
3. केन विलिम्सन (न्‍यूजीलैंड) 878 अंक
4. चेतेश्‍वर पुजारा (भारत) 856 अंक
5. हेनरी निकोल्‍स (न्‍यूजीलैंड) 749 अंक
6. दिमुथ करुणारत्‍ने (श्रीलंका) 733 अंक
7. जो रूट (इंग्‍लैंड) 726 अंक
8. टॉम लैथम (न्‍यूजीलैंड) 724 अंक
9. एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका) 719 अंक
10. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) 718 अंक
 
आईसीसी टॉप-10 गेंदबाज
1. पैट कमिंस (ऑस्‍ट्रेलिया) 908 अंक
2. कैसिगो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 851 अंक
3. जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड) 814 अंक
4. वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) 813 अंक
5. ट्रेंट बोल्‍ट (न्‍यूजीलैंड) 793 अंक
6. नील वेगनर (न्‍यूजीलैंड) 785 अंक
7. जसप्रीत बुमराह (भारत) 774 अंक
8. केमार रोच (वेस्‍टइंडीज) 772 अंक
9. मोहम्‍मद अब्‍बास (पाकिस्‍तान) 770 अंक
10. रवींद्र जडेजा (भारत) 763 अंक
 
आईसीसी टॉप-10 ऑलराउंडर
1. जेसन होल्‍डर (वेस्‍टइंडीज) 433 अंक
2. बेन स्‍टोक्‍स (इंग्‍लैंड) 411 अंक
3. शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश) 399 अंक
4. रवींद्र जडेजा (भारत) 395 अंक
5. वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) 326 अंक
6. पैट कमिंस (ऑस्‍ट्रेलिया) 314 अंक
7. रविचंद्रन अश्विन (ऑस्‍ट्रेलिया) 314 अंक
8. मिचेल स्‍टार्क (ऑस्‍ट्रेलिया) 256 अंक
9. क्रिस वोक्‍स (इंग्‍लैंड) 252 अंक
10. रोस्‍टन चेस (वेस्‍टइंडीज) 249
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक