शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Onus on Virat Kohli to score the much awaited ton in his 100th Test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मार्च 2022 (12:40 IST)

क्या विराट कोहली के 100वें टेस्ट में खत्म होगा शतक का 2 साल पुराना इंतजार

क्या विराट कोहली के 100वें टेस्ट में खत्म होगा शतक का 2 साल पुराना इंतजार - Onus on Virat Kohli to score the much awaited ton in his 100th Test
एक कप्तान के तौर पर अब विराट कोहली की टीम में भूमिका खत्म हो गई हो लेकिन अभी भी एक खिलाड़ी के तौर पर वह टीम में काफी महत्वपूर्ण है। खासकर वनडे और टेस्ट में उनका स्थान पक्का है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाला पहला टेस्ट मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

विराट कोहली ऐसे 71वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे जो अपना 100वां टेस्ट खेलेगा। इसके अलावा इस मैच की अंतिम 11 में शामिल होने के बाद वह 12वें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम करेंगे।

हालांकि जिस बात का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह है विराट कोहली का शतक जो 2 साल से नहीं आया है। 100वें टेस्ट में अगर इस इंतजार को विराट कोहली खत्म कर देते हैं तो इस एतिहासिक क्षण को वह और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।


हालांकि सुनील गावस्कर ने उनको सलाह दी है कि फैंस के शोर और आकांशाओं से दूर रहे ताकि वह बल्लेबाजी करते वक्त दबाव में नहीं आए। हर कोई उनसे यह उम्मीद लगाए बैठा है कि वह शतक जड़ेंगे।

गौरतलब है कि कोलकाता के इडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में दिन रात्रि के टेस्ट में अपना आखिरी शतक (किसी भी प्रारुप में) जड़ चुके विराट कोहली लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन पारी के जादुई आंकड़े पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।





किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 वें टेस्ट में नहीं बनया है शतक

इस शतक के इंतजार को ज्यादा बढ़ाने वाला एक आंकड़ा भी है। अभी तक 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है। कुल 9 विदेशी बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। रिकी पोंटिंग ने तो 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। जो रूट के नाम सौंवे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। अगर कोहली मोहाली में शतक लगा देत हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया।

इससे भारत को फायदा भी हो सकता है क्योंकि 100वें टेस्ट में जिस बल्लेबाज ने शतक ठोका है। उसकी टीम आज तक टेस्ट नहीं हारी है।

यह भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं 100 या 100 से ज्यादा टेस्ट

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सर्वाधिक 200 टेस्ट खेले थे। उनके बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले। उनके साथ ऐतिहासिक साझेदारी करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले। लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले। हरियाणा हरिकेन कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले। दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद 113 टेस्ट मैच खेले हैं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने। ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैच खले हैं और अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं और हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। अब विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस को लगा झटका, 2 करोड़ में खरीदे गए जेसन रॉय ने IPL 2022 से हटे