बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Security lapse in Indian Test Team Bus ahead of Srilanka series
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (17:08 IST)

टीम इंडिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, बस में मिले कारतूस के 2 खोखे

Team India
श्रीलंका से टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को 2-0 से पछाड़ने की योजना बना चुकी है। लेकिन इसके बीच ही एक ऐसी खबर आ रही है जिससे फैंस खासे हैरान होंगे।

टीम इंडिया हमेशा कड़े सुरक्षा घेरे में रहने के आदि है उसके सुरक्षा घेरे में चूक हो गई है। सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के अनुसार टीम इंडिया की बस में 2 खोखे कारतूस के बरामद हुए हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के ठहरने की व्यवस्था चंडीगढ़ स्थित होटल में की गई है।  एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से छपी खबर के अनुसार टीम को होटल से स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाना था। हालांकि जब बस की चेकिंग की गई तो उसमें 2 खोखे कारतूस के पाए गए।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों की आवा गमन के लिए रखी गई यह बस तारा ब्रदर्स की थी जो आइटी पार्क स्थित ललित होटल में खड़ी थी। इसमें प्राप्त खोखे .32 बोर के पिस्टल में उपयोग किए जाते हैं। हालांकि इस खबर पर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें
महिला टीमों के लिए खुशखबरी, सख्त बायो बबल में नहीं होगा वनडे विश्वकप