मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to field in 2nd T20I vs srilanka
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (19:04 IST)

दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीता, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो)

दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीता, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो) - India won the toss and elected to field in 2nd T20I vs srilanka
भारत ने धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला भारत ने नम माहौल को देखकर किया है क्योंकि आज धर्मशाला में खासी बारिश हुई थी।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि श्रीलंका की टीम में दो बदलाव किये गए हैं। बुनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुनतिलका की वापसी हुई है और वैंडरसे और लियानगे बाहर हुए हैं।

कोविड के कारण नहीं हुआ था परंपरागत स्वागत

शुक्रवार 25 तारिख को दोनों टीमों के खिलाड़ी हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचें। श्रीलंका की टीम दोपहर 12 बजे के बाद आयी जबकि टीम इंडिया के सितारे 3 बजे के बाद  आयी इसके बाद दोनों टीमें होटल रेडिसन के लिए रवाना हुई।

एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी बायोबबल में रहे, इसलिए पारंपरिक हिमाचली स्वागत नहीं हो पाया। जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है उसका स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहा।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 संजू सैमसन, 5 दीपक हुड्डा, 6 वेंकटेश अय्यर, 7 रवींद्र जडेजा, 8 हर्षल पटेल, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युज़वेंद्र चहल

श्रीलंका : 1 पथुम निसंका, 2 कमिल मिशारा, 3 चरिथ असलंका, 4 दनुष्का गुनतिलका, 5 निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), 6 दसून शनका (कप्तान), 7 चमिका करुणारत्ने, 8 दुश्मांता चमीरा, 9 बुनुरा फर्नांडो, 10 प्रवीण जयाविक्रमा, 11 लहिरु कुमारा
ये भी पढ़ें
FIH हॉकी प्रो लीग: भारत ने स्पेन को रोमांचक मैच में दी 2-1 से मात