गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohlis 100th test in Mohali to be played behind closed doors
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:41 IST)

विराट कोहली के 100वें टेस्ट में स्टेडियम रहेगा खाली, डे नाइट टेस्ट में लौटेंगे दर्शक

विराट कोहली के 100वें टेस्ट में स्टेडियम रहेगा खाली, डे नाइट टेस्ट में लौटेंगे दर्शक - Virat Kohlis 100th test in Mohali to be played behind closed doors
बेंगलुरु:भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत तक दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी गई है। हालांकि मोहाली में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच , जो संभवतः विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा, 4 से 8 मार्च के बीच बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जाएगा। विराट कोहली के ऐतिहासिक क्षण को दर्शक मैदान पर नहीं देख पाएंगे यह उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने क्रिकइंफ़ो से इस बात की पुष्टि की कि 12 से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन 50 प्रतिशत तक समर्थकों को मैच देखने की मंज़ूरी मिलेगी। जहां तक मोहाली का सवाल है, बीसीसीआई "समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं देगा।"

क्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार केएससीए ने बेंगलुरु टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। मोहाली टेस्ट में दर्शकों को मंज़ूरी ना देने के पीछे दो कारण बताए गए हैं : पहला, मोहाली और आसपास के इलाकों में बढ़ते कोरोना मामले और दूसरा यह कि अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज़ के बाद बबल ट्रांसफ़र के अंतर्गत अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ना है।

पंजाब क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आर पी सिंगला ने कहा, "हां, टेस्ट मैच के दौरान कार्यरत व्यक्तियों के अलावा हम बीसीसीआई के निर्देशानुसार समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। अब भी मोहाली और पड़ोस के इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो बेहतर है कि हम सावधानी बरतें।' ज़ाहिर तौर पर क्रिकेट प्रेमी निराश होंगे क्योंकि तीन साल बाद मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

भारत और श्रीलंका इस समय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में आमने-सामने हैं। लखनऊ में एक आसान जीत दर्ज कर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद शनिवार को धर्मशाला में खेले गए एक रोमांचक मैच को जीत कर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा मुक़ाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा।

100वें टेस्ट के लिए कोहली को मिला था बायोबबल से 10 दिनों का ब्रेक

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाला मुकाबला कोहली का 100वां टेस्ट होगा और बीसीसीआई चाहता है कि वह इस यादगार पल के लिए फिट और तरोताजा रहें। कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से अधिकतर मुकाबलों में खेले हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से 2 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वह पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और तीसरे टेस्ट से सभी मुकाबलों में खेले हैं।

बीसीसीआई ने इस ही कारण सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दिया था और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए थे।

कोलकाता के इडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में दिन रात्रि के टेस्ट में अपना आखिरी शतक (किसी भी प्रारुप में) जड़ चुके विराट अगर पिछले 2 सालों में 1 और शतक जड़ देते तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान सर्वाधिक 40 शतकों (सभी प्रारुप में) के रिकॉर्ड को तोड़ देते।
ये भी पढ़ें
बेटी खोने के बाद पिता को भी खोया तब भी मैदान पर डटा रहा यह क्रिकेटर, वीडियो कॉल से जुड़ा अंतिम संस्कार में