सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Jason Roy pulls out of IPL 2022 citing fatigue due to bio bubble
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (13:54 IST)

गुजरात टाइटंस को लगा झटका, 2 करोड़ में खरीदे गए जेसन रॉय ने IPL 2022 से हटे

गुजरात टाइटंस को लगा झटका, 2 करोड़ में खरीदे गए जेसन रॉय ने IPL 2022 से हटे - Jason Roy pulls out of IPL 2022 citing fatigue due to bio bubble
नई दिल्ली:इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापिस ले लिया है जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह पहले गुजरात टाइटंस टीम को करारा झटका लगा है।

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार रॉय ने पिछले सप्ताह टीम को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। टाइटंस ने अभी उनके विकल्प का चयन नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रूपये में खरीदा था।तब यह माना जा रहा था कि गुजरात ने काफी कम दामों पर रॉय को अपने खेमे में ले लिया है क्योंकि रॉय एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं।

गुजरात की टीम के लिये यह बड़ा झटका है क्योंकि युवा शुभमन गिल के अलावा उन्होंने रॉय के रूप में एक ही विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुना था।अब गुजरात टीम को एक नया सलामी बल्लेबाज चुनना पड़ेगा। टीम के सूत्रों के मुताबिक वह रॉय की जगह दूसरे खिलाड़ा का नाम  मार्च के दूसरे सप्तान में घोषित करेंगे।

रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।आईपीएल का 15वां सत्र 26 मार्च से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा।

इस बार आईपीएल 10 टीमों के बीच खेला जाएगा और लीग स्तर के मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। टीम पूरे सीज़न में बबल में रहेंगी, हालांकि अभी आईपीएल की गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल फ़्रेंचाइज़ी के साथ साझा होना बाक़ी है।अगर रॉय आईपीएल के बबल में रहते तो इसका मतलब होता कि उन्हें अपने परिवार से दो महीने से ज़्यादा दूर रहना होता, जबकि जनवरी में ही वह दूसरी बार पिता बने हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होनी है और फ़ाइनल 29 मई को होना है।

टाइटंस चौथी फ़्रेंचाइज़ी होती आईपीएल की जिसके लिए वह खेलते। इससे पहले वह गुजरात लॉयंस (2017), दिल्ली डेयरडेविल्स (2018) और सनराइज़र्स हैदराबाद (2021) के लिए खेल चुके हैं। 2021 नीलामी में भी वह नहीं बिके थे, लेकिन उन्हें ऑस्‍ट्रेलिया के हरफ़नमौला मिचेल मार्श की जगह जोड़ा गया था। कुल मिलाकर रॉय ने 13 आईपीएल मैचों में 29.90 के औसत और 129.01 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, जो उन्होंने डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स के लिए डेब्यू करते हुए बनाए हैं। रॉय वैसे पहले खिलाड़ी नहीं है जो आईपीएल के बबल के बोझ की वजह से टूर्नामेंट से हटे हैं। पिछले दो सालों में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल से पहले या सीज़न की शुरुआत या टूर्नामेंट के बीच में अपना नाम वापस लिया है, जहां मुख्य कारण मानसिक परेशानी, द्विपक्षीय सीरीज़ और विश्व कप को बताया गया। इस बार भी टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है।

टाइटंस चौथी फ़्रेंचाइज़ी होती आईपीएल की जिसके लिए वह खेलते। इससे पहले वह गुजरात लॉयंस (2017), दिल्ली डेयरडेविल्स (2018) और सनराइज़र्स हैदराबाद (2021) के लिए खेल चुके हैं। कुल मिलाकर रॉय ने 13 आईपीएल मैचों में 29.90 के औसत और 129.01 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, जो उन्होंने डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स के लिए डेब्यू करते हुए बनाए हैं।


IPL 2021 नीलामी में नहीं खरीदे गए थे

इंग्लैंड को 2019 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2021 की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।

यह काफी आश्चर्य की बात थी क्योंकि नीलामी से पहले उनका नाम मलान और मैक्सवेल के बराबर लिया जा रहा था। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय के लिए यह पचा पाना बेहद ही मुश्किल था।

यह आईपीएल नीलामी के बाद किए गए उनके ट्वीट में भी जाहिर हुआ था। रॉय ने लिखा था कि- शर्म की बात है कि इस बार आईपीएल ने मुझे अपना हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन नए नवेले खिलाड़ियो को बधाई जिनको फ्रैंचाइजी ने अच्छे दाम पर खरीदा। यह सीजन देखने में दिलचस्प रहेगा।

ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह हुए थे शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत में करीब दो महीने से अधिक समय तक बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने की चिंता को लेकर आईपीएल 2021 में अनुपलब्ध रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श की जगह इंग्लैंड के स्टार ओपनर जैसन रॉय को टीम में शामिल किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉय को उसके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए में साइन किया था।

भारत के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने शानदार फॉर्म में रहते हुए पांच टी-20 मुकाबलों में 132.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 144 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 123.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 115 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने उनको लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।

रॉय पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये खेला।

31 वर्षीय रॉय का पीएसएल 2022 अच्छा गया था, जहां पर भी वह बायो बबल में रहे थे। उन्होंने छह मैच ही खेले लेकिन वह टूर्नामेंट में शीर्ष बल्लेबाज़ों में से एक रहे और क़्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 50.50 के औसत और 170.22 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल रहा। यही कारण रहा कि वह टूर्नामेंट एमवीपी की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।