गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manoj Tiwary statement after getting fined for his post, need to pay more attention on Ranji Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (15:42 IST)

Manoj Tiwary को रणजी ट्रॉफी की आलोचना करना भारी पड़ा, BCCI ने लगाया जुर्माना

Ranji Trophy का महत्व काम होते देख Manoj Tiway ने BCCI को इसे बंद करने की सलाह दी थी जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा

Manoj Tiwary को रणजी ट्रॉफी की आलोचना करना भारी पड़ा, BCCI ने लगाया जुर्माना - Manoj Tiwary statement after getting fined for his post, need to pay more attention on Ranji Trophy
Manoj Tiwary statement after getting fined for his post : बंगाल के स्टार बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद युवा खिलाड़ियों के IPL केंद्रित दृष्टिकोण पर चिंता व्यक्त की और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) पर अधिक ध्यान देने की वकालत की।
 
बंगाल की तरफ से लगभग दो दशक तक खेलने वाले 38 वर्षीय तिवारी ने भारत की तरफ से 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने हाल में X पर एक पोस्ट में कहा था कि रणजी ट्रॉफी को खत्म कर देना चाहिए लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी थी क्योंकि वह BCCI के सक्रिय क्रिकेटर थे। इस टिप्पणी के लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के संदर्भ में तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘मैंने देखा कि युवा खिलाड़ियों की मानसिकता आईपीएल केंद्रित है। जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हुए दुबई या अन्य स्थानों पर चले जाते हैं। इस तरह के चलन से प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का महत्व कम हो रहा है।’’

 
उन्होंने कहा, ‘‘अब अपने विचार व्यक्त करने पर आपको प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। केवल एक पोस्ट के कारण मुझ पर ही मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया था।’’
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इशान किशन के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के कारण आईपीएल नीलामी में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को न्यूनतम संख्या में रणजी ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य कर दिया।
 
तिवारी ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अगर मैंने पोस्ट नहीं की होती तो शायद बीसीसीआई निर्देश जारी नहीं करता। मुझे लगता है कि मेरी पोस्ट ने बीसीसीआई सचिव को खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के लिए प्रेरित किया।"
" (भाषा)
ये भी पढ़ें
Bazball ने जो रूट की बल्लेबाजी का ऐसे किया कबाड़ा जैसे द्रविड़ को सहवाग बनाया जाए