• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Johnson lashes out on david warner, questions his farewell test series against pakistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (16:21 IST)

क्रिकेट घोटाले में शामिल डेविड वार्नर सम्मानजनक विदाई के हकदार नहीं : मिचेल जॉनसन

क्रिकेट घोटाले में शामिल डेविड वार्नर सम्मानजनक विदाई के हकदार नहीं : मिचेल जॉनसन - Mitchell Johnson lashes out on david warner, questions his farewell test series against pakistan
Mitchell Johnson on David Warner Farewell Series : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक David Warner अपनी Farewell Test Series के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी, डेविड को सैंडपेपर कांड (Sandpapergate scandal) के लिए अपने ही पूर्व टीम साथी, मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए डेविड वार्नर को क्रिकेट से Ban भी किया गया था। 
 
The West Australian के लिए अपने नए कॉलम में, Johnson ने वार्नर पर उनकी Farewell Test Series को लेकर तीखा हमला बोला। Mitchell Johnson ने सैंडपेपर घोटाले में वार्नर की इन्वॉल्वमेंट को फिर से उजागर किया और उनका मानना ​​है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वीरतापूर्ण विदाई के हकदार नहीं हैं।
 
Mitchell Johnson ने लिखा "पांच साल हो गए हैं और डेविड वॉर्नर को अभी भी गेंद से छेड़छाड़ कांड का सच पता नहीं चला है। अब जिस तरह से वह बाहर जा रहे हैं वह उसी अहंकार और हमारे देश के प्रति अनादर पर आधारित है।
 
“जैसा कि हम डेविड वार्नर की विदाई श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है? एक संघर्षरत टेस्ट ओपनर को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख खुद ही क्यों घोषित करने का हक़ है? और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?
 
“वार्नर निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान नहीं हैं और इस मामले में कभी भी इसके लायक नहीं हैं। वास्तव में, उन्होंने अपना करियर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध के तहत समाप्त किया।
 
“हां, उनका समग्र रिकॉर्ड अच्छा है और कुछ लोग कहते हैं कि वह हमारे महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके पिछले तीन साल सामान्य रहे.."

इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के Chief Selector George Bailey ने कहा कि Mitchell Johnson को पहले खिलाड़ियों की जगह खुद को रखकर देखना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा करने के बाद मीडिया को संबोधित किया। अपने पूर्व साथी के कॉलम के जवाब में, बेली ने कहा कि जॉनसन को राय देने से पहले खुद को खिलाड़ियों की जगह पर रखना चाहिए।

 वार्नर का हाल में Test Cricket में फॉर्म मिश्रित रहा है और 2019 में Adelaide में पाकिस्तान के खिलाफ Triple Century जड़ने के बाद से उनका औसत 28 का रहा है।  डेविड वार्नर ने 109 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और 44.33 की औसत से 8487 रन बनाए हैं।
 
2018 ऑस्ट्रेलियाई बॉल-टेम्परिंग कांड क्या है? (2018 Sandpaper Scandal)
2018 Australian ball-tampering scandal, जिसे सैंडपेपरगेट कांड के रूप में भी जाना जाता है, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़ा एक क्रिकेट धोखाधड़ी घोटाला था। मार्च 2018 में, केप टाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान, Cameron Bancroft को TV कैमरों ने गेंद को उड़ान में स्विंग कराने के लिए सैंडपेपर के साथ एक तरफ से खुरदरा करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था।
 
यह घटना 5 साल पहले हुई थी जब स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) गेंद पर सैंडपेपर (Sandpaper) का एक टुकड़ा रगड़ते हुए कैमरे में कैद हुए थे।
 
बाद में, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया कि यह पूर्व-निर्धारित था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन तीनों ने अपराध स्वीकार कर माफ़ी मांगने के लिए प्रेस को संबोधित किया था जहाँ स्टीव स्मिथ और वार्नर पत्रकारों से बात करते हुए रो पड़े थे।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है (Australia Squad against Pakistan)
 
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
बेहद खास