• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australia sets a mammoth target of three hundred and sixy eight runs before Pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (18:44 IST)

AUSvsPAK ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने रखा पहाड़ जैसा 368 रन का लक्ष्य

AUSvsPAK ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने रखा पहाड़ जैसा 368 रन का लक्ष्य - Australia sets a mammoth target of three hundred and sixy eight runs before Pakistan
AUSvsPAK डेविड वार्नर (163) और मिचेल मार्श (121) के बीच 259 रन की साझीदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 367 रन बनाये।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वार्नर और मार्श के बीच साझीदारी को देख कर लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 400 से अधिक का स्कोर आसानी से बना लेगा लेकिन पाकिस्तान के स्ट्राइक बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे स्पेल मे एक ही ओवर में मार्श और नये बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो गेंदों पर आउट कर अपनी टीम की वापसी की।

इससे न सिर्फ रनो की रफ्तार पर अंकुश लगा बल्कि विकेटों का पतन भी शुरू हो गया और बाकी खिलाड़ी टीम के स्कोर में 108 रन का इजाफा ही कर सके।
अफरीदी ने आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी के तीन ओवरों में चार विकेट गंवाये और स्कोर में मात्र नौ रन का इजाफा हो सका। रनो से भरी पिच पर आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की दोहरी शतकीय साझीदारी के पीछे पाकिस्तान का लचर क्षेत्र रक्षण भी एक बड़ी वजह बना। डेविड वार्नर को दो जीवनदान मिले जबकि मार्श का भी एक कैच पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने टपकाया।
अफरीदी ने 54 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि हारिस रउफ ने 83 रन लुटा कर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उसमा मीर को स्टीव स्मिथ का विकेट मिला हालांकि अपने नौ ओवरों में उन्होने 82 रन खर्च किये।

वार्नर ने 124 गेंदो की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाये। यह विश्व कप करियर में उनका पांचवां शतक था। विश्व कप में सर्वाधिक सात शतक लगाने का रिकार्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास है। मिचेल मार्श ने दस चौको और नौ छक्कों के साथ अपना पहला शतक पूरा किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Pace is Pace यार को बहुत पड़ी मार, सिर्फ शाहीन ने पंजा जड़कर बचाई इज्जत