अफरीदी ने आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी के तीन ओवरों में चार विकेट गंवाये और स्कोर में मात्र नौ रन का इजाफा हो सका। रनो से भरी पिच पर आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की दोहरी शतकीय साझीदारी के पीछे पाकिस्तान का लचर क्षेत्र रक्षण भी एक बड़ी वजह बना। डेविड वार्नर को दो जीवनदान मिले जबकि मार्श का भी एक कैच पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने टपकाया।An explosive partnership of 259 runs between David Warner and Mitchell Marsh was Australia's highest-ever @cricketworldcup stand for the first wicket #CWC23 | #AUSvPAK pic.twitter.com/55eNhvnec4
— ICC (@ICC) October 20, 2023
Shaheen Afridi closes out the Australian innings in style, picking up the 2nd five wicket haul of #CWC23 @mastercardindia Milestones #CWC23 | #AUSvPAK pic.twitter.com/qjoOvAHRJB
— ICC (@ICC) October 20, 2023अफरीदी ने 54 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि हारिस रउफ ने 83 रन लुटा कर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उसमा मीर को स्टीव स्मिथ का विकेट मिला हालांकि अपने नौ ओवरों में उन्होने 82 रन खर्च किये।