• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Karnataka police abrupts spectator to raise Pakistan zindabad slogan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (23:04 IST)

AUSvsPAK मैच में यह दर्शक लगाने वाला था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, पुलिस ने रोका (Video)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में भड़काऊ पोस्टर या नारेबाजी के खिलाफ मुस्तैद रही पुलिस

AUSvsPAK मैच में यह दर्शक लगाने वाला था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, पुलिस ने रोका (Video) - Karnataka police abrupts spectator to raise Pakistan zindabad slogan
AUSvsPAK ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को यहां किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशंसकों को नियंत्रित करने के लिए कुछ सख्त उपाय किये। पुलिस ने प्रशंसकों से विरोध स्वरूप काली पोशाक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी।(सांकेतिक तस्वीर)

उन्होंने हालांकि स्टेडियम में प्रवेश करते समय किसी विशेष रंग या टीम की जर्सी पहनने से नहीं रोका। पुलिस ने प्रशंसकों से भड़काऊ नारे वाले ‘प्लेकार्ड (तख्ती)’ का इस्तेमाल नहीं करने को कहा। स्टेडियम की सुरक्षा संभाल रहे अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘हमें स्टेडियम में प्रवेश करने से पहले प्रशंसकों के ‘प्लेकार्ड’ और बैनर की जांच करने का निर्देश दिया गया था, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’’
बाद में सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जिसमें एक पुलिसकर्मी स्टैंड में मौजूद एक प्रशंसक से कह रहा था कि वह ऐसे नारे न लगाए जो बाकी दर्शकों को नागवार गुजरें। इस वीडियो में दावा किया गया कि पुलिसकर्मी ने प्रशंसक को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने से  रोकने की कोशिश की। इसमें पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘यह उच्च अधिकारियों का आदेश है कि प्रशंसकों को भड़काऊ नारे  की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसलिए, हम इसका पालन कर रहे हैं।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
नीदरलैंड्स का श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला