गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australia budles out India below two hundred and fifty runs
Written By
Last Updated : रविवार, 19 नवंबर 2023 (21:23 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराकर जीता वनडे विश्वकप 2023

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराकर जीता वनडे विश्वकप 2023 - Australia budles out India below two hundred and fifty runs
INDvsAUS final : भारतीय तेज गेंदबाजों ने लचर बल्लेबाजी करने के बाद टीम को जीत की आस दी थी लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड की आंधी आ गई। 10 ओवरों से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2 अहम विकेट डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श का विकेट लिया। एक विकेट शमी तो एक विकेट बुमराह को मिला।मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने फिर भी एक लड़ाई लड़ी।ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने मैच एक तरफा बना दिया और ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार वनडे विश्वकप का बादशाह बना।

इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने एकदिवसीय विश्वकप के खिताबी मुकाबले में बल्लेबाजी लचर बल्लेबाजी की और उसकी पूरी टीम 50 ओवरों में 240 रनों पर सिमट गई । सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाए। हालांकि भारत ने शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट भी खो दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर का भी विकेट भारत ने खोया। संभल कर खेल रहे विराट कोहली भी कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।केएल राहुल ने भी अर्धशतक बनाया।

08:12 PM, 19th Nov
ट्रैविस हेड ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
ट्रैविस हेड ने एक शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे एकदिवसीय फाइनल में एक बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया जीत से अब सिर्फ 50 रन दूर खड़ी है।

07:48 PM, 19th Nov
100 पार हुई ऑस्ट्रेलिया , सावधानी से खेल रहे कंगारू
भारत द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया जरूर लेकिन मध्यक्रम ने कम से कम यह सुनिश्चित कर दिया है कि टीम 100 रनों पार पहुंच जाए। अभी तक मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड सावधानी से खेल रहे हैं।ट्रैविस हेड ने  अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

06:31 PM, 19th Nov
भारतीय गेंदबाजों ने उखाड़ा ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम
पहला ओवर 15 रन का जाने के बाद मोहम्मद शमी ने डेवड वॉर्नर का विकेट निकालकर पहला विकेट निकाला और दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया। डेवड वॉर्नर का विकेट पहले भी जा सकता था लेकिन  बुमराह की पहले ही गेंद पर स्लिप पर किसी ने कैच करने का प्रयास ही नहीं किया।इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक दिख रहे मिचेल मार्श को भी आउट कर दिया।लेकिन सबसे बड़ा विकेट जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद दिलाया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ कही जाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट ले लिया।

05:42 PM, 19th Nov
सूर्या भी अस्त, 240 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
भारत के लिए अंतिम बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव भी 28 गेंदों में 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। यह भारत का नौवा विकेट रहा।अंत में सिराज ने एक चौका जड़ा लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में कुलदीप यादव रन आउट हो गए।

05:21 PM, 19th Nov
भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों का जाना जारी खोया आठवां विकेट

बड़े बल्लेबाजों के बाद अब पुछल्ले बल्लेबाजों का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पवैलियन लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। मोहम्मद शमी के रुप में भार तका सांतवा विकेट गिरा। शमी ने 1 चौका जड़ा लेकिन अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे मिचेल स्टार्क की गेंद पर कीपर इंगलिस को अपना कैच थमा बैठे।इसके तुरंत बाद ऐडम जैम्पा ने जसप्रीत बुमराह को पगबाधा आउट कर दिया।

04:40 PM, 19th Nov
विराट के बाद केएल राहुल ने जड़े 50 पर हुए आउट

विराट के बाद केएल राहुल ने भी जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने 63 गेंदों के बाद 54 रनों पर बोल्ड होने के बाद भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई जब केएल राहुल ने भी वनडे विश्वकप फाइनल में अर्धशतक जड़ दिया। केएल राहुल का अर्धशतक हालांकि काफी धीमा आया उन्होंने 86 गेंदों पर 50 रन बनाए।हालांकि इसके तुरंत बाद रविंद्र जड़ेजा का विकेट चला गया।इसके बाद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट कर भारत को एक बहुत बड़ा झटका दिया।

03:54 PM, 19th Nov
कमिंस ने उड़ाई कोहली की गिल्लियां, 54 रनों पर कोहली का विराट विकेट

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्वकप फाइनल में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम के लिए उम्मीदें जिंदा रखी है। हालांकि पहले 10 ओवर में मिचेल स्टार्क को लगातार 3 चौके जड़ने वाले विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी धीमी हुई लेकिन यह लगातार विकेट गिरने के कारण हुआ। इसके अलावा पिच भी थोड़ी धीमी ही है। विराट कोहली हालांकि कप्तान पैट कमिंस की एक उछाल लेती हुई गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। विराट कोहली को बोल्ड कर कमिंस समेत पूरे ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुशियों की लहर दौड़ गई।

03:13 PM, 19th Nov
टीम इंडिया के 100 से पहले विराट कोहली के गले लगा फैन
टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत तो की है लेकिन इस बीच वह अपने तीन विकेट, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का विकेट खोया। भारतीय टीम के 100 रन 15.4 ओवर में हुए। हालांकि इससे ठीक पहले क्रीज पर विराट कोहली से एक फैन गले लगने आया।  सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को विराट कोहली से अगल किया।

02:45 PM, 19th Nov
तूफानी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत खोए 3 विकेट

INDvsAUS कप्तान रोहित शर्मा ने पहले जैसे ही भारतीय पारी को फाइनल में तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 47 रन बनाए। हालांकि वह आज अर्धशतक बनाने में एक बार फिर चूक गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उनको अपनी गेंद पर आउट किया । ट्रैविस हैड ने एक शानदार कैच लिया।इसके कुछ ही देर बाद श्रेयस अय्यर भी पैट कमिंस की गेंद पर पर विकेटकीपर जॉश इंगलिस को कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर एक चौका मारकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक 11 ओवर में 76 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था।

02:30 PM, 19th Nov
भारत ने टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने एकदिवसीय विश्वकप के खिताबी मुकाबले में बल्लेबाजी करना शुरु कर दी है। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए।भारत का पहला विकेट पांचवे ओवर में गिरा।
शुभमन गिल का बल्ला अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद पर नहीं चल सका और स्टार्क की गेंद पर वह मिड ऑन पर कैच थमा बैठे।

02:22 PM, 19th Nov
शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवैलियन, भारत को पहला झटका
पहला ओवर संभलकर खेलने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड की लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके जड़े। पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई थी लेकिन गेंद बाहर जा रही थी। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उतनी ही बेहतरीन फील्डिंग की थी। लेकिन जोश हेजलवुड के पहले और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओवर में दो लगातार चौके जडकर अपने इरादे जाहिर किए। हालांकि अंतिम गेंद पर एक बार फिर रोहित शर्मा बाल बाल बचे।

02:06 PM, 19th Nov






ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर नरेंद्र मोदी स्टे़डियम में खेले जाने वाले फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैट कमिंस ने सिक्के की उछाल के बाद भले ही गेंदबाजी चुनी लेकिन रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली क्योंकि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे। दोनों ही टीमों में कोई भी बदलाव नहीं है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस, डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस।