गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli’s longevity is connected to fitness, an example for young cricketers says Du Plessis
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (16:20 IST)

RCB के कप्तान ने बताया कोहली के लंबे कैरियर का राज

Faf Du Plessis ने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिए सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता

RCB के कप्तान ने बताया कोहली के लंबे कैरियर का राज - Kohli’s longevity is connected to fitness, an example for young cricketers says Du Plessis
Virat Kohli RCB Hindi News : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) का मानना है कि फिटनेस को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) का जुनून शीर्ष स्तर पर उनके लंबे कैरियर का राज है और युवा क्रिकेटरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
 
कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी (RCB) के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया।
 
डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त है। काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है। अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिए तो यह करना ही होगा। वह शानदार उदाहरण है।’’
 
उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिए सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता।


 
उन्होंने कहा ,‘‘ युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे। लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं। हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं। इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं। इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
यह भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के प्री क्वार्टर्स तक पहुंचा