गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WPL 2024, RCB beat UP Warriorz by 23 runs, Mandhana, Perry shines
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 5 मार्च 2024 (11:13 IST)

मंधाना और पैरी का जलवा बरकरार, यूपी वारियर्स 23 रनों से हारी

यह WPL के बेंगलुरू चरण का आखिरी मैच था और अब मैच मंगलवार से दिल्ली में होंगे

मंधाना और पैरी का जलवा बरकरार, यूपी वारियर्स 23 रनों से हारी - WPL 2024, RCB beat UP Warriorz by 23 runs, Mandhana, Perry shines
WPL 2024, UPW vs RCB Highlights : कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरफनमौला एलिसे पैरी (Ellyse Perry) के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को यूपी वारियर्स को 23 रन से हरा दिया।
 
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर RCB ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए। पैरी ने 37 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। मंधाना और पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। जवाब में यूपी वारियर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन ही बना सके।
 
कप्तान Alyssa Healy (38 गेंद में 55 रन) को छोड़कर यूपी की कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकी।
 
यह WPL के बेंगलुरू चरण का आखिरी मैच था और अब मैच मंगलवार से दिल्ली में होंगे।
 
वारियर्स की शुरूआत शानदार रही और उसने 4 . 2 ओवर में ही 47 रन बना डाले। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने पहला ओवर मैडन डाला लेकिन इसके बाद हीली और किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। हीली ने तेज गेंदबाज सोफी डेवाइन (Sophie Devine) को दूसरे ओवर में दो छक्के लगाये और रेणुका के अगले ओवर में दोनों ने 24 रन निकाले।

डेवाइन ने नवगिरे को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और रनगति पर भी अंकुश लगाया। यूपी ने चामरी अटापट्टू (आठ) , ग्रेस हैरिस (पांच) और श्वेता सहरावत (एक) के विकेट जल्दी गंवा दिये । बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने हीली को आउट करके यूपी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।
 
 
 
इससे पहले पिछले दो मैच हारने के बाद आरसीबी ने सोफी डेवाइन की जगह एस मेघना से पारी की शुरूआत कराई। मेघना और मंधाना ने 5 . 3 ओवर में 51 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत शुरूआत दी। आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाये । मंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। 
 
मंधाना ने यूपी के गेंदबाजों को चारों तरफ स्ट्रोक्स लगाए। उन्होंने 28 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आफ स्पिनर चामरी अटापट्टू और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी की जमकर धुनाई की।
 
आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेजा और डीप मिडविकेट में पूनम खेमनार ने कैच लपका।


 
बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को लगातार दो छक्के लगाने वाली पैरी और रिचा घोष ने तीसरे विकेट के लिये 18 गेंद में 42 रन जोड़े ।
 
यूपी वारियर्स की वृंदा दिनेश कंधे की चोट डब्ल्यूपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गई । उन्हें 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी ।
 
यूपी टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को विकल्प के तौर पर दस लाख रूपये की बेसप्राइज पर लिया । उमा ने भारत ए के लिये इंग्लैंड ए के खिलाफ खेला और एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 जीतने वाली भारत ए इमर्जिंग टीम का भी हिस्सा थी ।
 
आरसीबी ने चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह अनुभवी एकता बिष्ट को उतारा । (भाषा)


ये भी पढ़ें
1.8 करोड़? जानें क्यों पहुंची भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कीमतें सातवें आसमान पर