गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubman Gill should’ve continued as an opener, says father Lakhwinder IND vs ENG
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (15:42 IST)

शुभमन के पिता को नहीं पसंद उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना

Shubman Gill ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद किया

shubmna gill father no 3 batting news hindi
Shubman Gill Father IND vs ENG : शुभमन गिल के पहले कोच और पिता लखविंदर (Lakhwinder Singh) ने कहा कि गेंदबाजों को फिर बाहर निकलकर खेलने से वह टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहा है लेकिन उन्हें उसका तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला पसंद नहीं है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद शुभमन पर दबाव बढ गया था क्योंकि वह 12 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके थे और आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे थे।

उन्होने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद किया। सलामी बल्लेबाज से तीसरे नंबर पर उतरने के बाद यह उनकी पहली बड़ी पारी थी।
 
उनके पिता ने कहा ,‘‘ बाहर निकलकर खेलने से काफी फर्क पड़ा। वह ऐसा नहीं कर रहा था जिससे दबाव बन गया था। वह अंडर 16 दिनों से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बाहर निकलकर खेलता आया है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘जब आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेलते हैं तो दिक्कत होती है। पूरा खेल आत्मविश्वास का है। एक बार अच्छी पारी खेलने के बाद आप लय में आ जाते हैं । वह अंडर 16 दिनों से काफी रन बना रहा है ।’’
 
मोहाली में घर पर होने पर शुभमन को ट्रेनिंग देने वाले लखविंदर ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के उसके फैसले से सहमत नहीं हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ उसे पारी का आगाज ही करना चाहिए। जब आप ड्रेसिंग रूम में लंबे समय तक बैठते हैं तो दबाव बढता है। तीसरा नंबर ना तो पारी की शुरूआत का है और ना ही मध्यक्रम का । इसके अलावा उसका खेल ऐसा नहीं है । यह क्रम चेतेश्वर पुजारा के अनुकूल है जो रक्षात्मक खेलता है।"
 
उन्होंने हालांकि कहा ,‘‘ मैं उसके फैसलों में दखल नहीं देता। वह इतना बड़ा है कि अपने फैसले ले सकता है। जब वह टीनएजर था, तब मैं उसके फैसले लेता था।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID 19 से अपनी पहली टेस्ट कैप का सफर आसान नहीं रहा देवदत्त पडिक्कल के लिए