गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit sharma Shubman gill Century IND vs ENG 5th Test lunch break
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (12:39 IST)

लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 264 रन, अग्रेजों के हाथ नहीं लगी सफलता

इंग्लैंड को पहले सत्र में एकमात्र मौका मिला लेकिन जाक क्रॉली लेग स्लिप में रोहित का कैच नहीं लपक सके

लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 264 रन, अग्रेजों के हाथ नहीं लगी सफलता - Rohit sharma Shubman gill Century IND vs ENG 5th Test lunch break
Shubman Gill Rohit Sharma Century IND vs ENG : कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नाबाद शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक एक विकेट पर 264 रन बना लिए।
 
अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए भारत ने अब तक 46 रन की बढत बना ली है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर आउट हो गई थी।
 
लंच के समय रोहित 160 गेंद में 102 और गिल 142 गेंद में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
इस साझेदारी को तोड़ने की इंग्लैंड की हर कोशिश नाकाम रही । रोहित के लिए शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की गेंदबाजी पर लेग स्लिप लगाने या मार्क वुड (Mark Wood) के शॉर्ट गेंद डालने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।
 
HPCA स्टेडियम पर भारतीय प्रशंसकों से अधिक शोर ‘ Barmy Army’ (इंग्लैंड के समर्थकों) ने मचाया लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ। रोहित और गिल ने सुबह दो घंटे के खेल में 30 ओवर में 129 रन बनाए।
 
आफ स्पिनर बशीर ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ गेंदबाजी की शुरूआत की। रोहित ने दूसरे ही ओवर में उन्हें छक्का और चौका लगाकर दबाव में डाल दिया। वहीं गिल ने एंडरसन को शानदार छक्का जड़ने के बाद स्क्वेयर कट पर चौका लगाया।
 
इंग्लैंड को पहले सत्र में एकमात्र मौका मिला लेकिन जाक क्रॉली लेग स्लिप में रोहित का कैच नहीं लपक सके।
 
पहले घंटे में 15 ओवर में 60 रन बने। एंडरसन की जगह आये वुड को गिल ने नसीहत दी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लेग साइड में छह फील्डर लगाये लेकिन निराशा हाथ लगी। मिड आफ खाली देखकर रोहित ने वुड को वहां चौका जड़ दिया।


 
बशीर को दूसरे स्पैल में गिल ने सिर के ऊपर से छक्का लगाया । रोहित ने टॉम हार्टली की गेंद पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया । दो गेंद बाद गिल ने बशीर को चौका जड़कर सौ रन पूरे किए। श्रृंखला में दूसरा शतक जमाने के बाद उन्होंने हेलमेट उतारकर दर्शकों का झुककर अभिवादन किया जिसमें उनके पिता भी बैठे थे।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेन के बेजबॉल से ही बिखरा इंग्लैंड क्रिकेट, बिन्नी ने बोला