गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI president Roger Binny takes a dig at Ben Stokes leadership
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (12:50 IST)

बेन के बेजबॉल से ही बिखरा इंग्लैंड क्रिकेट, बिन्नी ने बोला

स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी से इंग्लैंड का पतन शुरू हुआ : बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी

Ben Stokes Bazball
INDvsENG बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी का मानना है कि मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का संयम और रणनीतिक कौशल भारी पड़ा।भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 1 की विजयी बढत बना ली है और यहां चल रहे पांचवें टेस्ट में भी उसका पलड़ा भारी है।

यहां मैच देखने आये बिन्नी ने PTI (भाषा) वीडियो से कहा ,‘‘ अब तक बेन स्टोक्स की कप्तानी काफी आक्रामक रही है और मुझे लगता है कि कुछ मैचों में यह उनके पतन का कारण भी रही ।’’
भारत के लिये 1979 और 1987 के बीच में 27 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके 68 वर्ष के बिन्नी ने कहा ,‘‘ भारतीय स्पिनरों के सामने कठिन समय में उन्होंने अति आक्रामक रवैया अपनाया और टिककर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश ही नहीं की।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वहीं रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया । उसे पता था कि उसे क्या करना है और उसने अपने गेंदबाजों से वह कराया।’’इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके बाद से लगातार हारती गई , आखिर ऐसा क्या बदल गया था।

यह पूछने पर बिन्नी ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली। वे पहले टेस्ट की ही तरह आक्रामक खेलते रहे । मुझे लगता है कि रोहित ने अधिक संयम बरता क्योंकि एक समय पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर उसने गंवाया। अगले दो टेस्ट में संयम के साथ खेलकर उसने जीत दर्ज की।’’
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले वनडे में दी 35 रनों से मात