मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah surpass Shaheen Afridi in Test Bowling Rankings
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (17:27 IST)

जसप्रीत बुमराह हुए टॉप 5 टेस्ट गेंदबाजों में शुमार, रैंकिंग में इस पाक तेज गेंदबाज को भी पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह हुए टॉप 5 टेस्ट गेंदबाजों में शुमार, रैंकिंग में इस पाक तेज गेंदबाज को भी पछाड़ा - Jasprit Bumrah surpass Shaheen Afridi in Test Bowling Rankings
दुबई: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर कुल आठ विकेट लेने की बदौलत बुमराह गेंदबाजों की सूची में शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), नील वैगनर (दक्षिण अफ्रीका) और जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) को पछाड़ते हुए छह स्थानों की छलांग लगाकर 830 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा हालांकि क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे के साथ हमवतन रवींद्र जडेजा से ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा 18वें स्थान पर खिसक गए हैं।
ल्लेबाजी रैंकिंग पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें से सीधे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि उनके हमवतन ऋषभ पंत टॉप 10 में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पहले, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
इस बीच भारत के इनफाॅर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में क्रमश: 92 और 67 की मैच विजयी पारी खेलने के बाद बड़ी छलांग लगाई। वह 40 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर आ गए हैं।

इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर फिर से पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अश्विन, बंगलादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत ऑस्ट्रेलिया को बिना इस बल्लेबाज को शामिल किए बिना हरा ही नहीं सकता