• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Naseer Hussain backs Shafali Verma to play against Australia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (11:21 IST)

भारत ऑस्ट्रेलिया को बिना इस बल्लेबाज को शामिल किए बिना हरा ही नहीं सकता

भारत ऑस्ट्रेलिया को बिना इस बल्लेबाज को शामिल किए बिना हरा ही नहीं सकता - Naseer Hussain backs Shafali Verma to play against Australia
ऑकलैंड: इंग्लैंड के क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले के लिए शेफाली वर्मा को एकादश टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है।विश्व कप में भारत ने अब तक दो मैचों में जीत हासिल की है। ईडन पार्क में 19 मार्च को भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।

हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अच्छा खेलना ही काफी नहीं होगा और शेफाली वर्मा, मिताली राज की कप्तानी में भारत को वो असाधारण ऊर्जा दे सकती है जिसकी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए जरूरत है।

असाधारण है वर्मा

हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मैच के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा, “मैं शेफाली वर्मा के साथ जाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अच्छा खेलना ही काफी नहीं है। आपको असाधारण की जरूरत है और वर्मा आपको वह असाधारण प्रदान कर सकती हैं।”

पाक के खिलाफ हुई थी शून्य पर आउट

शेफाली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान शून्य पर आउट हो गईं। तब से उसे न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों एकादश में शामिल नहीं किया है।

भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम को यह याद रखना चाहिए कि पिछले वर्ष उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 26 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा था।

पिछले साल ही अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाली शेफाली वर्मा को इस कारण शामिल किया था ताकि वह टी-20 में जो तेजी से रन बनाती है उसका फायदा वनडे फॉर्मेट में भी उठाया जा सके। हालांकि अब तक वर्मा ने सिर्फ 12 वनडे खेले हैं।

वर्मा का औसत सिर्फ 21 का रहा है और 2 अर्धशतकों के साथ उन्होंने अभी तक महज 260 रन बनाए हैं। हो सकता है नासिर हुसैन की सलाह मानकर टीम मैनेजमेंट शेफाली वर्मा से ओपन करवाए।

इसके दो फायदे हो सकते हैं। एक तो यह कि टीम को एक दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी मिल जाएगी। फिलहाल स्मृति मंधाना के साथ यस्तिका भाटिया वर्मा की गैर मौजूदगी में पारी की शुरुआत कर रही है।

इसके अलावा लचर भारतीय बल्लेबाजी में एक बल्लेबाज ऐसा रहेगा जिसका काम सिर्फ तेजी से रन बनाना हो। बशर्ते वह कोई बहूमूल्य पारी खेलें तो।
ये भी पढ़ें
रंग में लौटे कप्तान जो रूट, टेस्ट शतक जड़कर इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे