• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav to miss opener for Mumbai Indians in IPL 2022
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मार्च 2022 (16:30 IST)

रोहित और बुमराह जुड़े मुंबई से लेकिन इस बल्लेबाज के बिना खेलना होगा पहला मैच

रोहित और बुमराह जुड़े मुंबई से लेकिन इस बल्लेबाज के बिना खेलना होगा पहला मैच - Suryakumar Yadav to miss opener for Mumbai Indians in IPL 2022
नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि तब तक उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर से पूरी तरह उबरने की संभावना नहीं है।

मुंबई इंडियन्स द्वारा रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी और इसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘‘सूर्या अभी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। वह उबर रहा है लेकिन संभावना है कि पहले मैच में उसका खेलना तय नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए संभावना है कि बोर्ड की चिकित्सा टीम उन्हें सलाह दे सकती है कि पहले मैच में खेलने का जोखिम नहीं लें।’’

मुंबई इंडियन्स के लिए कप्तान रोहित शर्मा और 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इशान किशन के बाद सूर्यकुमार सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। इस तरह की संभवना नहीं है कि मुंबई इंडियन्स की टीम भी सूर्यकुमार के साथ जल्दबाजी करके कोई जोखिम लेगी।

पहले मैच के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम को अपना दूसरा मैच पांच दिन बाद दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। माना जा रहा है कि तब तक सूर्यकुमार पूरी तरह उबर जाएंगे।

सूत्र ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुंबई इंडियन्स के दूसरे मैच तक वह शत प्रतिशत मैच फिट हो जाएंगे। अगर वह पहला मैच नहीं खेलता है तो यह एहतियाती कदम होगा।’’

सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे और श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खेलने के परिस्थितियों की जानकारी दे दी है जिसमें प्रत्येक टीम को दो डीआरएस दिया जाना शामिल है।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के सभी नए नियम टूर्नामेंट के दौरान लागू होंगे। यानी गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की स्वीकृति नहीं होगी, कोविड-19 के कारण इस पाबंदी को लागू किया गया था लेकिन बाद में इससे स्थाई रूप से लागू कर दिया गया।एमसीसी के नए नियम अक्टूबर से प्रभावी होंगे।

भारत और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) से जुड़ गए है। तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह एक बबल से दूसरे बबल में स्थानांतरित हुए हैं। दोनों सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे।

मुंबई इंडियन्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित और बुमराह के मुंबई में टीम होटल में प्रवेश की तस्वीर डाली है।
राष्ट्रीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में गए हैं इसलिए नियमों के अनुसार उन्हें तीन दिन के कड़े पृथकवास से नहीं गुजरना होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
14 दिनों में 2 से 7वें पायदान पर आ गईं मिताली राज, मंधाना भी हुईं टॉप 10 रैंकिंग से बाहर