रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja loses top ranking of ICC Test All rounder within a week
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 मार्च 2022 (16:39 IST)

1 हफ्ते के अंदर ही रविंद्र जड़ेजा ने खो दिया टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर का ताज

1 हफ्ते के अंदर ही रविंद्र जड़ेजा ने खो दिया टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर का ताज - Ravindra Jadeja loses top ranking of ICC Test All rounder within a week
रविंद्र जड़ेजा के लिए 2 हफ्ते खासे उतार चढ़ाव के रहे हैं। पिछले हफ्ते ही वह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे और अब उनको वापस 1 पायदान के नुकसान के साथ नंबर 2 पर आना पड़ा है। जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर फिर से पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जेसन होल्डर अब 393 अंको के साथ पहले पायदन पर है जबकि जडेजा 385 अंको के साथ दूसरे पायदान पर हैं।अश्विन, बंगलादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी उनको नुकसान हुआ है। मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे के साथ हमवतन रवींद्र जडेजा से ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा 18वें स्थान पर खिसक गए हैं।
लंका के खिलाफ 175 रन और 9 विकटों ने दिलाई थी जडेजा को बादशाहत

जडेजा ने दो स्थानों के फायदे से हमवतन रविचंद्रन अश्विन और वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए 406 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया था। होल्डर 382 और अश्विन 347 रेटिंग अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे।

उल्लेखनीय है कि जडेजा ने मोहली टेस्ट में बल्ले के साथ 175 रन की जबरदस्त पारी खेली थी और गेंद के साथ कुल नौ विकेट (पहली पारी में पांच, दूसरी पारी में चार) लिए थे। उनके इस अहम योगदान के चलते भारत ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पारी और 222 रन से हरा दिया था।
ये भी पढ़ें
बुरे फॉर्म से गुजर रही कप्तान मिताली टीम की लचर बल्लेबाजी से हुई नाराज