मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के Lokesh Rahul रिकॉर्ड बनाने से चूके
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (00:12 IST)

तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के Lokesh Rahul रिकॉर्ड बनाने से चूके

Lokesh Rahul | तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के Lokesh Rahul रिकॉर्ड बनाने से चूके
हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच को 'सुपर ओवर' में जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार सीरीज भले ही जीत ली लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
राहुल पहले विकेट के रूप में जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 9वें ओवर में 89 रन था। यदि राहुल बुधवार को अर्द्धशतक जमाने में सफल हो जाते तो नया रिकॉर्ड बन जाता। वे भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर बन जाते जिन्होंने पिछले 4 टी-20 मैचों में लगातार 50+ का स्कोर किया।
 
यही नहीं, उनका नाम ऐसा करने वाले दुनिया के 3 दिग्गज क्रिकेटरों में भी शुमार हो जाता। क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम लगातार 4 टी-20 मैचों में अर्द्धशतक ठोंक चुके हैं। इससे पहले राहुल ने न्यूजीलैंड में खेले पहले दोनों टी-20 मैचों में 50+ का स्कोर किया था।
 
तीसरे मैच में राहुल जब 19 गेंदों पर 27 रन के निजी स्कोर पर थे, तब उन्होंने ग्रैंडहोम की गेंद पर रूम बनाकर जो स्ट्रोक खेला, वह सीधे कॉलिन मुनरो के हाथ में समा गया। हालांकि राहुल ने मैच में अपर कट के जरिए 2 चौके और 1 छक्का उड़ाया, वह देखते ही बनता था।
ये भी पढ़ें
Team India विदेशी जमीन पर सीरीज में +3 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम