बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England books a place in top four with a miraculous Victory over India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 19 अक्टूबर 2025 (23:53 IST)

इंग्लैंड ने भारत से हारा हुआ मैच जीतकर बनाई विश्वकप सेमीफाइनल में जगह

India
ENGvsIND इंग्लैंड की टीम ने एक हारा हुआ मैच भारत से छीन कर महिला एकदिवसीय विश्वकप में जगह बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और लग रहा था कि वह 300 पार हो जाएंगी। लेकिन टीम आखिरी ओवरों में फिसल गई और सिर्फ 288 रन बना पाई। अंतिम 35 रनों में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाए। 

कुछ ऐसा ही मंजर भारतीय पारी के समय देखने को मिला। भारतीय महिला टीम जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन जैसे ही स्मृति मंधाना का विकेट गिरा। टीम के रन रेट कम होती गई और मैच कब हाथों से निकल गया किसी को पता ही नहीं चला। 
इंग्लैंड इस विश्वकप में अब तक अविजित है। इस अविश्वसनीय जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। चौथी टीम भारत या न्यूजीलैंड में से कोई एक होगा जिसका विजेता इन दोनों के मैच के विजेता से होगा।

ये भी पढ़ें
'दिल तोड़ने वाली हार', क्या कहा दुखी स्मृति और हरमन ने मैच के बाद