शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. all rounder Vijay shankar hitched to Vaishani Vishwaresan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (15:14 IST)

ऑलरांउडर विजय शंकर ने रचाई शादी, SRH ने दी बधाई

ऑलरांउडर विजय शंकर ने रचाई शादी, SRH ने दी बधाई - all rounder Vijay shankar hitched to Vaishani Vishwaresan
नई दिल्ली:भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर विवाह बंधन में बंध गए हैं। विजय शंकर ने वैशाली विश्वेसरन से शादी कर ली है। दोनों ने गुरुवार को सात फेरे लिए।हाल ही में 26 जनवरी को उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया था।
 
विजय शंकर की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों की शादी की फोटो साझा की है।सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा, 'हम विजय शंकर को उनके जीवन के अति विशेष दिन के लिए बधाईयां देते हैं और अच्‍छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं।
शंकर ने 2018 में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ अपना पदार्पण किया था। शंकर 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय टीम का हिस्सा थे।शंकर और वैशाली ने अगस्त 2020 में सगाई की थी और सोशल मीडिया के जरिए सगाई की तस्वीर शेयर की थी। शंकर ने भारत के लिए कुल 12 वनडे और नौ टी-20 मैच खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने पूछा घर कहां लूं ? तो फैंस के आए कुछ ऐसे कमेंट्स