गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Plan your career in a new way in the New Year

न्यू ईयर में नए ढंग से करें करियर की प्लानिंग

Career planning
Do career planning in a new way : हर नया साल अपने साथ बहुत सी संभावनाएं लेकर आता है। हर व्यक्ति न्यू ईयर में अपने लिए कुछ न कुछ नया सोचता है। करियर हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसके बारे में हम हमेशा ही प्लान करते रहते हैं। चाहे करियर शुरू करने की बात हो, जॉब बदलने की बात हो या फिर जॉब से ब्रेक लेकर कुछ नया करने की। हम जब तक किसी करियर से जुड़े रहना चाहते हैं, उसके बारे में हम हमेशा ही अनेकानेक योजनाएं बनाते रहते हैं।

हम सभी अपने करियर में सक्सेस चाहते हैं। जहां तक प्रोफेशनल फील्ड्स की बात है तो हर कोई अपने सेक्टर में करियर को शिखर पर पहुंचाना चाहता है। यही कारण है कि हम देश या विदेश से अच्छी एजुकेशन हासिल करते हैं। लाखों रुपए फीस और अन्य चीजों पर खर्च करने के बावजूद अगर करियर सही से स्टॉर्ट न हो तो आगे चलकर इसके बहुत गलत परिणाम होते हैं। लेकिन अगर करियर की प्लानिंग अच्छे से करें तो हम निश्चित तौर पर सफल करियर बना सकते हैं।
  • हर नया साल बहुत से नए बदलाव लेकर आता है
  • करियर की प्लानिंग बदलते वक्त के साथ बहुत जरूरी
  • करियर प्‍लानिंग एक मल्टी स्टेप प्रोसेस
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए स्टेप बाय स्टेप प्लानिंग से ही बनेगा सक्सेसफुल करियर
  • नए साल में नए करियर अवसरों के लक्ष्यों को तय कर आगे बढ़ें
आमतौर पर हम देखते हैं कि कई लोग कुछ समय किसी फील्ड में काम करने के बाद अपने करियर से खुश नहीं हो पाते। ऐसा इसलिए होता है कि हम अक्सर अपने करियर की प्लानिंग सही ढंग से नहीं करते। अब अगर शुरूआत ही गलत ट्रैक पर होगी तो करियर के गोल कैसे हासिल होंगे।

दरअसल, करियर प्‍लानिंग एक बहुत ही व्यवस्थित प्रोसेस है। इसकी सही और स्टेप बाय स्टेप प्लानिंग से ही कोई व्यक्ति अपने करियर के लक्ष्यों को हासिल करने का रास्ता बनाता है। यह नया साल 2024 भी अपने साथ हम सभी के लिए कुछ न कुछ नए अवसर लेकर आया है। तो आइए बात करते हैं कि इस नए साल में हम अपने करियर्स को लेकर कुछ नई प्लानिंग कैसे करें...

फ्रेशर्स कैसे प्लानिंग करें
दो स्तरों पर करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। पहला करियर की शुरूआत में और दूसरा किसी फील्ड में कुछ वक्त बिताने के बाद। इनमें से पहला बिंदु अहम है यानी करियर को स्टॉर्ट करने का वक्त। इस समय अगर सबकुछ सही से हो जाए तो करियर अच्छे से आगे बढ़ता है, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि अपने करियर की शुरूआत के वक्त हम में से हर किसी के मन में बहुत से सवाल होते हैं, बहुत से डर होते हैं और भविष्य को लेकर अनिश्चितता होती है।

आमतौर पर कॉलेजों और इंस्टिट्यूट्स में कुछ टॉपर्स के कैंपस प्लेसमेंट बहुत अच्छे हो जाते हैं। कुछ मीडियम लेवल के भी होते हैं, लेकिन अधिकतर स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो सिलेक्ट नहीं हो पाते या फिर अपने लिए कुछ बेहतर सोचते हैं। लेकिन यह बात तो सौ प्रतिशत तय है कि हर एक अपने लिए सक्सेसफुल करियर चाहता तो है। यहीं करियर की प्लानिंग बहुत ही जरूरी हो जाती है। उनके लिए सही टाइम पर सही निर्णय लेना बहुत ही जरूरी है।
  • करियर में 2 लेवल पर आते हैं ज्यादातर बदलाव
  • कुछ एक्सपीरियंस लेने के बाद करियर में बहुत कुछ बदलता है
  • करियर की शुरूआत में प्लानिंग सबसे अहम
  • सक्सेसफुल करियर की प्लानिंग स्टडी टाइम से ही शुरू करें
  • करियर की सक्सेस के लिए सही वक्त पर सही निर्णय लेना बहुत जरूरी
  • अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार ही किसी फील्ड में करियर बनाने के लिए कदम बढ़ाएं
आमतौर पर ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के फाइनल इयर्स में हम करियर की प्लानिंग करते हैं। यूजी या पीजी में अलग-अलग सब्जेक्ट्स पढ़ते समय किसी न किसी एक खास विषय में हमारी रुचि बढ़ती है। हम उस तरफ ही अपना करियर ले जाना चाहते हैं। हर व्यक्ति की कोई न कोई कोर स्ट्रेंथ होती है।

अगर हम अपने मजबूत पक्ष को जानते हैं तो उसमें हमें करियर बनाने में बहुत मदद मिल सकती है। कहने का मतलब है कि हम अपनी रुचि और उसमें अपनी क्षमता के अनुसार ही किसी फील्ड में करियर बनाने की सोचें। याद रखें कि पहला स्टेप ही बहुत अच्छे से प्लान होना चाहिए। वैल बिगिनिंग इज हॉफ सक्सेस यानी शानदार शुरूआत ही जीत का मार्ग प्रशस्त करती है वाली कहावत यहां सटीक बैठती है।

तो हर फ्रेशर को चाहिए कि वो अपनी पढ़ाई के दौरान एक फील्ड में खुद को बहुत अच्छा तैयार कर लें। कैंपस प्लेसमेंट्स और इंटर्नशिप आदि के दौरान भी अपनी पसंद के फील्ड में ही जाएं। तो नए साल में हर एक जो अपने करियर को शुरू करने जा रहे हैं, एक अच्छी प्लानिंग से आगे बढ़ें। याद रखें कि अच्छी प्लानिंग आपको कभी असफल नहीं होने देगी। करियर हमारे जीवन में बहुत अहम होता है ऐसे में इसके बारे में हर बारीकी पर खास तरीके से प्लान जरूर करें।

एक्सपीसियंस प्रोफेशनल्स
करियर में हर वक्त प्लानिंग जरूरी है। सरकारी फील्ड से जुड़ा करियर हो या फिर प्राइवेट, आप आगे बढ़ना चाहते हैं, खुद को लीडरशिप के रोल में देखना चाहते हैं तो कुछ नया प्लान करें। कई खबरों में आप देखते-सुनते होंगे कि कई लोग किसी अच्छी खासी सरकारी नौकरी में रहते हुए भी तैयारी कर अच्छे प्रोफाइल पर दूसरे जॉब में चले जाते हैं। ऐसा इसलिए कि वे किसी सुरक्षित समझी जाने वाली गवर्नमेंट जॉब को अपने करियर की आखिरात नहीं मानते, बल्कि वे लगातार खुद को तैयार करते रहते हैं।

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स भी हमेशा खुद के लिए अच्छी संभावनाएं तलाशते रहते हैं। ऐसे में करियर में आपको अपने हिसाब से अगर संतुष्टि नहीं मिल रही तो उसका रिव्यू जरूर करना चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि करियर की स्टॉर्टिंग के कुछ वक्त बाद अगर सब कुछ सही दिशा में जा रहा हो और हम उससे संतुष्ट भी हों तब भी हमें लगता है कि कुछ नया और बेहतर करना चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि हम अपने करियर में कुछ नया बदलाव चाहते हैं।
  • हर फील्ड में सीनियर और एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स के लिए भी करियर में प्लान करते रहना जरूरी
  • अगर मौजूद करियर में संतुष्टि नहीं तो रिव्यू जरूर करें
  • सीनियर वर्किंग प्रोफेशनल होने पर भी अगर हम करियर में तब्दीली चाहते हैं तो इसके होते हैं खास मायने
  • अपना जॉब एक्सपीरियंस, डोमेन एक्सपर्टाइज का मूल्यांकन कर आगे बढ़ें
  • अपना कोर सेक्टर या डोमेन छोड़कर फील्ड बदलते वक्त गंभीरता से हर पहलू पर रिव्यू करें
  • सैलरी और पैकेज की ग्रोथ के साथ नए सेक्टर की चुनौतियों के लिए भी तैयार रहें
  • सीनियर प्रोफेशनल व्यक्ति को करियर में बदलाव के लिए हर बड़े बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए
  • एक्सपर्ट्स का मानना है साल 2024 करियर के लिहाज से बहुत बेहतर रहेगा
एक सीनियर वर्किंग प्रोफेशनल के बतौर जब हम करियर में तब्दीली चाहते हैं तो इसके खास मायने होते हैं और उसी हिसाब से उसकी प्लानिंग भी होती है। ऐसे में कुछ बातों को रिव्यू करें। देखें कि अब तक का आपका जॉब एक्सपीरियंस क्या है। अपने लिए किसी डोमेन में कुछ खास नॉलेज हासिल किया है या नहीं। इस लेवल पर देखना चाहिए कि अपने अब तक के करियर टाइम में क्या कोई एक्सपर्टाइज हासिल की है। इन सवालों के जवाब किसी भी फील्ड में काम कर रहे लोगों को खुद से पूछते रहना चाहिए।

जब हम करियर का गियर शिफ्ट कर रहे होते हैं तो बहुत सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। कई बार लोग अपना कोर डोमेन छोड़कर फील्ड बदल देते हैं। वहां नए सेक्टर में हर चीज उनके अनुकूल न होने पर परिस्थितियां बदली हुई लगती हैं। ऐसे में बदलाव के लिए मानसिक तौर पर भी तैयार होना चाहिए। उदाहरण के लिए बैंकिंग या इंश्योरेंस की मार्केटिंग या सेल्स की जॉब से अगर आप एफएमसीजी या आईटी सेल्स में जा रहे हैं तो बहुत कुछ बदलता है। सैलरी और पैकेज की ग्रोथ के साथ आपको सेक्टर की बेसिक्स और जरूरतें भी समझनी होंगी।

नए संस्थान में बिल्कुल नया वर्किंग एनवायरमेंट होगा। उसके लिए भी आपको तैयार होना चाहिए। कुल मिलाकर देखें तो एक सीनियर प्रोफेशनल व्यक्ति को करियर बदलने में बहुत सारी बातों में बड़े बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए। उसे नई चीजें सीखने और करने के लिए भी तैयार होना चाहिए, तभी नए फील्ड में अच्छे और अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

बहरहाल हर नया साल बहुत सी नई चीजें लेकर आता है। करियर के लिहाज से एक्सपर्ट्स साल 2024 को बहुत बेहतर बता रहे हैं, तो आप भी इस साल अपने करियर में कुछ नया और अच्छा कर सकते हैं। आप सभी के लिए यह नववर्ष बहुत मंगलमय हो।
ये भी पढ़ें
Delhi Income : दिल्‍ली में प्रति व्‍यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना हुआ इजाफा...