मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Make a secure career in investment banking

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में बनाएं सुरक्षित करियर

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में बनाएं सुरक्षित करियर - Make a secure career in investment banking
जब कभी भी हम बैंकिंग शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में पैसे के लेनदेन से संबंधित एक ऑफिस का विचार जरूर आता है। बैंकों में कामकाज करने वाले लोग बैंकर्स कहलाते हैं और इसकी कार्यप्रणाली को बैंकिंग कहा जाता है, लेकिन अगर हम इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की बात करें तो, दरअसल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग बिल्कुल अलग होती है। यह आम बैंकिंग की तरह कस्टमर्स यानी सीधे तौर पर ग्राहकों के लिए कामकाज नहीं करते।

इन्वेस्टमेंट बैंकर कमर्शियल और रिटेल बैंकों से भिन्न तरीके से काम करते हैं। ये बैंकर कॉर्पोरेट कंपनियों और सरकारों आदि को बैंकिंग, फाइनेंस और अन्य सेवाएं देती हैं। इसके साथ ही किसी एक इंस्टिट्यूशन के लिए बाजार से वित्त यानी पैसा यानी पूंजी जुटाने का काम भी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स करते हैं। कंपनियों को अपने कई प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है। बाजार से इस विशाल पूंजी का प्रबंध कर अपने संस्थागत ग्राहकों को बैंकिंग की सेवाएं देने का महत्वपूर्ण काम इन्वेस्टमेंट बैंक करते हैं।

किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्टमेंट बैंकर महत्वपूर्ण भूमिका में होते हैं। यह संस्थाएं अपने ग्राहक कंपनियों को फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जाने पैसे के लिए देने, रिसर्च स्टडीज, मार्केट का विश्लेषण करने जैसे सर्विसेज देती हैं। इस तरह हम कह सकते हैं कि इन्वेस्टमेंट बैंकर्स अपने ग्राहक को लोन दिलाने से लेकर निवेश करने तक की अनेक प्रक्रिया में मदद करते हैं। वे अपनी टीम के साथ मिलकर किसी कंपनी या अपनी ग्राहक किसी संस्था की फाइनेंशियल प्रोफाइल बनाने का काम भी करते हैं।

इन्वेस्टमेंट बैंकर्स मुख्य रूप से बड़े निगमों, कॉर्पोरेशंस और अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए पूंजी जुटाने का काम करते हैं। कई बार सरकारें भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियों की सलाह लेती हैं। ये बैंकर्स विभिन्न वित्तीय संस्थानों, कंपनियों और सरकारों आदि के लिए वित्तीय सलाह देने का काम करती हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकर विश्लेषणात्मक क्षमताओं के विशेषज्ञ होते हैं जो  वित्तीय सेवा क्षेत्र के माहिर होते हैं। ये लोग अपनी सेवाओं का उपयोग करने वाले संस्थानों या संस्थागत ग्राहकों के लिए बाजार से पूंजी जुटाने के साथ ही कई तरह के विलय और अधिग्रहण जैसे कामकाजों में सहायता करते हैं।

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एक ऐसा करियर है जिसमें बहुत ही अच्छी सैलरी और ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज हैं और युवा इस तरह की जॉब ही चाहते हैं जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी तो मिले ही उसके साथ-साथ उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से उनको करियर में ग्रोथ भी मिले। एक्सपर्टस का मानना है कि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एक ऐसा फील्ड है जहां पर आने वाले दिनों में ग्रोथ की शानदार संभावनाएं मौजूद हैं।हाल ही में आयोजित एक सर्वे में सबसे अच्छे करियर के रूप में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग को भी सबसे अधिक लोगों ने करियर का सबसे अच्छा विकल्प बताया।

इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के काम : एक इन्वेस्टमेंट बैंकर अपने कस्टमर के लिए लेनदेन बनाएं रखने के लिए सलाह देता है और अलग-अलग बिजनेस के साथ अपने क्लाइंट्स के संपर्क स्थापित करवाने का काम करता है। इन्वेस्टमेंट बैंकर्स बाजार पर गहरी नजर और पकड़ रखते हैं। वे अपने क्लाइंट्स को इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के लिए मार्केट का एनालिसिस कर अपडेट रिपोर्टस आदि देते हैं। बाजार में आने वाले हर उतार-चढ़ाव का रिकॉर्ड तैयार करते हुए वे कई रिसर्च करते रहते हैं।

आमतौर पर इन्वेस्टमेंट बैंकर इंस्टीट्यूशनल्स बैंकिंग का काम करते हैं इसलिए वे संस्थागत निवेशकों को तरह-तरह के सिक्योरिटी और स्पेशल बॉन्ड आदि के बारे में जानकारियां देते हैं। कैपिटल मार्केट में नए-नए डील्स और टाइ-अप्स करवाने, नए गठजोड़ तैयार करवाने और नए बिजनेस डेवलप करने का काम भी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स करते हैं। इसके साथ ही ये बैंकर्स तरह-तरह के नियमों और शर्तों पर बातचीत करने के लिए कॉर्पोरेट फाइनेंस ग्रुप के साथ चर्चाएं आयोजित करवाने का काम भी करते हैं।

कैसे बनें इन्वेस्टमेंट बैंकर : अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकर्स बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं तक गणित या कॉमर्स विषयों के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। अगर आपकी मैथमेटिक्स पर अच्छी पकड़ है और मैथमेटिकल कैलकुलेशन रीजनिंग तथा कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है तो आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के सेक्टर में अच्छा काम कर सकते हैं, इसके बाद किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करना होगा।

एक अच्छा इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए आमतौर पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री यानी या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरीशिप आदि डिग्री करना जरूरी है। इसके साथ ही कई संस्थानों में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा भी करवाए जाते हैं जो कि इस सेक्टर में करियर के लिहाज से बहुत मददगार हो सकते हैं। कई विदेशी यूनिवर्सिटी से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग या फिर इसके लिए जरूरी कोर्स करने के बाद अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कंपनियों के साथ काम करने के अवसर बढ़ जाते हैं।

कुल मिलाकर देखें तो इस प्रोफेशन के लिए विभिन्न एकाउंटिंग और फाइनेंशियल एजुकेशन के इंस्टीट्यूशंस द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में भी शामिल हो सकते हैं। इस फील्ड में अपनी एजुकेशन करने के बाद फाइनेंशियल मार्केट में काम कर रही किसी कंपनी में इंटर्नशिप करना करियर के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के सेक्टर में करियर बनाने के लिए एकाउंटिंग, रिस्क मार्केट्स एनालिसिस, वित्तीय मामलों से जुड़े स्टेटमेंट की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

एक अच्छा इन्वेस्टमेंट कंसलटेंट बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी शानदार जरूर होनी चाहिए। बहरहाल एक सक्सेसफुल इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए आपको बिजनेस और सेल्स का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट को उसकी इकोनॉमिक ऑब्जेक्टिव्स आसानी से समझा सकें। आपको मार्केट का नॉलेज होना जरूरी है क्योंकि बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस वजह से हमेशा एक बैंकर को पता होना चाहिए कि इन्वेस्ट करने के लिए कौनसा माहौल, कौनसा समय और कौनसी जगह सबसे अच्छी होगी।

सैलरी : हर फील्ड में सैलरी और दूसरे इंसेंटिव्स के बतौर मिलने वाली सुविधाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इस लिहाज से बहुत शानदार क्षेत्र है।आमतौर पर किसी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर को शुरुआत में 30 से 40 हजार रुपए की सैलरी मिल सकती है लेकिन अगर आप इस सेक्टर में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो शुरुआत में ही इससे भी अच्छी सैलरी मिल सकती है।

इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फील्ड में सैलरी भी बहुत तेजी से बढ़ती है। एक अनुभवी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग प्रोफेशनल को किसी बड़ी कंपनी में एक इन्वेस्टमेंट बैंक मैनेजर के बतौर 3 से 5 लाख रुपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है, तो सैलरी के लिहाज से यह सेक्टर बहुत ही अच्छा है।

द जॉब नेटवर्क नामक एक वेबसाइट ने अपने सर्वे के आधार पर कहा कि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग दुनियाभर में चौथा तेजी से बढ़ता हुआ करियर फील्ड है। इसके साथ ही कई अन्य स्टडीज भी बताती हैं ये एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसका पिछले कुछ वर्षों में बहुत तीव्र विकास हुआ है।

यही कारण है कि दुनिया के सभी विकसित देशों में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म्स और प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत बढ़ रही है। हमारी इकॉनोमी भी दुनियाभर में तेजी से उभरती हुई शक्तिशाली अर्थव्यवस्था है ऐसे में हमारे देश में भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के फील्ड में कई नए और शानदार करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
क्या होता है dopamine detox? क्या आप अपनी आदतों को सुधार सकते हैं?