मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Over 5 lakh posts vacant in police force
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:05 IST)

Government jobs : इस राज्य में खाली पड़े हैं पुलिसकर्मियों के 5 लाख से ज्यादा पद

Government jobs : इस राज्य में खाली पड़े हैं पुलिसकर्मियों के 5 लाख से ज्यादा पद - Over 5 lakh posts vacant in police force
नई दिल्ली। गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि राज्यों में पुलिसकर्मियों के 528165 पद रिक्त हैं और केन्द उन्हें बार बार इन पदों को भरने का आग्रह कर रहा है।
 
रेड्डी ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि देश के सभी राज्यों में पुलिसकर्मियों के 2595435 पद स्वीकृत हैं। इस वर्ष राज्यों में एक लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। केन्द्र राज्यों को खाली पदों को भरने के लिए बार-बार पत्र लिख रहा है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार अपराध दंड विधान संहिता में बदलाव करने पर विचार कर रही है और इस संबंध में राज्यों के गृह मंत्रियों से विचार विमर्श किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए 4 समितियों ने अपनी सिफारिशें दी है जिनमें से 49 सिफारिशों को लागू करने के लिए चयन किया गया है।
 
इन सिफारिशों को लागू करने वाले राज्यों को आर्थिक मदद दी जा रही है। नए-नए तरह के अपराधों को रोकने के लिए  राज्यों को प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के कल्याण की योजनाएं लागू की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
राममंदिर निर्माण के लिए ओवैसी भी जाए अयोध्या, उमा भारती का न्योता, मंदिर की शिलाएं उठाने चले साथ