घोषित हुए केवीएस शिक्षक पदों के परीक्षा के नतीजे
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के शिक्षक एवं गैर शिक्षक पदों की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों को केवीएस की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि केवीएस ने गत वर्ष 14 अगस्त को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था जबकि गैर शिक्षक पदों के लिए 20 दिसम्बर 2017 को विज्ञापन निकाला था।
केवीएस ने शिक्षकों में टीजीटी गणित, विज्ञान, समाज विज्ञान, अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा संस्कृत और प्राइमरी टीचर के लिए ये विज्ञापन निकाले गए थे तो गैर शिक्षण पदों में सहायक स्टेनो ग्रेड-दो, अपर डिवीजन क्लर्क और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद शामिल हैं।